हैदराबाद : देशभर में विवादित फिल्म 'आदिपुरुष' आज यानि 27 जून को अपनी रिलीज के 12वें दिन में चल रही है. फिल्म का 11 दिनों का कलेक्शन दुनिया के सामने है, जो बेहद चौंकाने वाला है. 600 करोड़ रुपये के बजट में तैयार हुई फिल्म का चौतरफा विरोध हो रहा है. वीएफएक्स और डायलॉग्स ने बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का सत्यानाश कर दिया है. फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों से भीड़ छंट रही है. इस फिल्म को बस वहीं दर्शक देखने जा रहे हैं जो यह जानना चाहते हैं कि आखिर फिल्म में ऐसा क्या बना दिया जिसका इतना विरोध हो रहा है.
ऐसे दर्शकों की वजह से फिल्म की थोड़ी बहुत लाज बची हुई है, नहीं तो फिल्म का 11वें दिन का कलेक्शन देखने के बाद कोई भी फिल्म को देखने ना पहुंचे. बता दें, आदिपुरुष की 11वें दिन की कमाई का अनुमानित आंकड़ा 2 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. ऐसे में फिल्म का इंडियन सिनेमा में कलेक्शन 277 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं, फिल्म ने वर्ल्डवाइड 450 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है.
नहीं चला टिकट के कम दामों का जादू
बता दें, देशभर में विरोध झेल रही फिल्म आदिपुरुष के मेकर्स (टी-सीरीज और ओम राउत) ने फिल्म के टिकट के दाम 112 रुपये कर दिये हैं. ऐसे में इस वीकेंड इतने कम दामों में टिकट मिलने के बावजूद दर्शक थिएटर्स नहीं जा रहे हैं. इससे पहले फिल्म 150 रुपये के टिकट पर दिखाई जा रही थी, लेकिन मेकर्स का कोई भी हथकंडा दर्शकों पर काम नहीं कर रहा है. अब कहना गलत नहीं होगा कि ओम राउत और मनोज मुंतशिर ने वाकई में लोगों का धार्मिक भावनाओं को बड़ी ठेस पहुंचाई है.