देहरादून/पौड़ी/रुद्रप्रयाग/अल्मोड़ा: उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों के लिए अलग-अलग जगहों से पोलिंग पार्टी की रवानगी शुरू हो गई है. टिहरी लोकसभा सीट की बात करें तो मंगलवार को टिहरी लोकसभा सीट के सबसे दूरस्थ बूथों के लिए 59 पोलिंग पार्टियां रवाना हो चुकी हैं. वहीं, गढ़वाल लोकसभा सीट के लिए भी दूरस्थ बूथों के लिए 311 पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया है. उधर, अल्मोड़ा लोकसभा सीट के लिए भी 164 पोलिंग पार्टियों को आज रवाना किया गया है. जबकि, 712 पोलिंग पार्टियों को कल मतदेय स्थल के लिए भेजा जाएगा.
उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर 11 अप्रैल को मतदान होना है. ऐसे में सभी जिलों में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए में पोलिंग पार्टियों को अपने गतंव्य के लिए रवाना किया जा रहा है. टिहरी लोकसभा सीट के रिटर्निंग ऑफिसर एस ए मुरुगेशन ने बताया कि मंगलवार को देहरादून स्थित क्रिकेट स्टेडियम से 59 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया है. जबकि, अन्य बूथों के लिए बुधवार को सभी पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाएगा. सभी पोलिंग पार्टियों को चुनाव सामग्री सौंप दी गई है.
वहीं, गढ़वाल लोकसभा सीट के लिए आज पौड़ी से भी श्रीनगर और चौबाट्टाखाल के दूरस्थ पोलिंग बूथों के लिए 311 पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया है. जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह ने बताया कि जिले के कल शेष पोलिंग बूथों के लिए 588 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाएगा.
पढ़ें- आज शाम थम जाएगा चुनाव प्रचार का शोर, 11 अप्रैल को प्रदेश की पांचों सीटों पर वोटिंग
उधर, जनपद रुद्रप्रयाग में भी दूरस्थ 10 पोलिंग बूथ तोंषी, गौंडार, राऊलेंक, स्यूर बांगर आदि के लिए पोलिंग पार्टियों को चुनाव से दो दिन पहले ही रवाना कर दिया. जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि 10 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया है. जबकि, दो पार्टियां रिजर्व में रखी गई हैं. जिन्हें कल रवाना किया जाएगा.
जबकि, जनपद अल्मोड़ा में भी आज 164 पोलिंग पार्टियों को भी अपने-अपने बूथों के लिए रवाना कर दिया गया है. जबकि, 712 पोलिंग पार्टियों को कल भेजा जाएगा. जिलानिर्वाचन अधिकारी नितिन भदौरिया ने बताया कि जिले में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए जिले में 21 जोनल मजिस्ट्रेट एवं 84 सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ 3,864 मतदान कार्मिकों की तैनाती की गई है. साथ ही वीडियो निगरानी टीम , वीडियो सर्विलांस टीम , आय व्ययक निगरानी टीम सहित अन्य टीम का गठन किया गया है.