रुद्रपुर: रेडिशन ब्लू होटल के कर्मचारियों ने वेतन न मिलने को लेकर रविवार को सिडकुल चौकी पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है. कर्मचारियों ने होटल पर आरोप लगाते हुए कहा कि होटल पर 150 कर्मचारियों का लगभग 50 लाख रुपये का बकाया है. बावजूद इसके होटल के मालिक ने होटल को किसी दूसरे संस्था को बेच दिया है.
बता दें कि दून वैली टेक्नोपोलिस के अधीन पांच सितारा होटल रेडिशन ब्लू के कर्मचारियों ने बकाया वेतन ग्रेच्युटी और बोनस की मांग को लेकर सिडकुल चौकी में प्रदर्शन किया. जिसके बाद सिडकुल चौकी प्रभारी को मामले की तहरीर भी सौंपी.
पढ़ें: पिथौरागढ़ उपचुनाव और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा-कांग्रेस ने अलापा ये राग
इस दौरान कर्मचारियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व संस्था ने कर्मचारियों को बिना कोई जानकारी दिए होटल को नई संस्था रॉकलैंड होटल को बेच दिया. जिसके बाद नए होटल में रिजॉइनिंग भी करवा दी. लेकिन पूर्व संस्था ने अब तक 150 कर्मचारियों का लगभग 50 लाख रुपये का भुगतान नहीं किया है.