रुद्रपुर: आपदा की इस घड़ी में एक मजदूर ने एक माह का राशन मोदी कैंटीन को दान में देते हुए एक मिसाल पेश की है. मजदूर ने राशन की दुकान से मिलने वाला 24 किलो राशन भूखे लोगों के लिए दान कर दिया है.
कहते हैं कि किसी को कुछ देने के लिए हैसियत नहीं नीयत होनी चाहिए. इस कहावत को किच्छा विधानसभा के ग्राम गिद्धपुरी निवासी गुलाब राय गंगवार ने सही साबित कर दिया है. ग्राम गिद्धपुरी निवासी गुलाब राय जो कि पेशे से एक मजदूर हैं. यह दूसरों के खेत में मजदूरी कर अपने घर का पालन पोषण करते हैं. आपदा की इस घड़ी में वो भी लोगों की मदद को आगे आए हैं.
यह भी पढ़ें: कोरोना पर बोले बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष बंशीधर भगत- जो डर गया, वो बच गया
बता दें कि गुलाब राय की 15 साल की बेटी ने पिता को सुझाव दिया कि उन्हें भी इस आपदा की घड़ी में लोगों की मदद करनी चाहिए. जिसके बाद गुलाब राय ने निर्णय लिया. उन्होंने अपने कार्ड पर मिलने वाला 1 महीने का राशन जरूरतमंद लोगों को देने की ठानी. जिसके बाद गुलाब राय गंगवार ने अपने ही गांव के निवासी एवं भाजपा के ग्रामीण मंडलाध्यक्ष हरीश कुमार खानवानी से संपर्क किया.
मजदूर गुलाब राय गंगवार ने निर्णय लिया कि एक महीने का 24 किलो राशन जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने के लिए मोदी कैंटीन को भेंट में दे दिया. जिसके बाद आभार व्यक्त करते हुए भाजपा की ग्रामीण मंडल अध्यक्ष हरीश कुमार खानवानी ने एक फोटो फेसबुक पर शेयर की तो लोगों ने गुलाब राय गंगवार की जमकर प्रशंसा की.