उधम सिंह नगर: रुद्रपुर में एक ओर कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है. ऐसे में जिले में कोरोना संक्रमित मरीज की संख्या अब आठ पहुंच गई है. जिसमें से चार लोग ठीक हो गए है. इस सभी संक्रमितों को जिला अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड पर रखा गया है. वहीं, संक्रमित मरीज ट्रक चालक है जो उत्तरप्रदेश के मैनपुरी का रहने वाला है. उधर, उत्तराखंड में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 59 हो गई है.
उधम सिंह नगर जिले में एक और कोरोना संक्रमित मरीज होने की पुष्टि हुई है. कोरोना वायरस संक्रमित मरीज ट्रक चालक है. जो उत्तर प्रदेश के मैनपुरी का रहने वाला है. मिली जानकारी के अनुसार 30 अप्रैल को अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर के रहने वाले युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पुलिस प्रशासन द्वारा उसकी जब ट्रैवल हिस्ट्री निकाली गई. उसने बताया कि वह दिल्ली से एक ट्रक चालक का परिचालक बन कर रामपुर बॉडर पर पहुचा था. जिसके बाद चोरी छिपे वह उधम सिंह नगर में प्रवेश कर रहा था. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा उसका मेडिकल परीक्षण कर जिला अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था.
रुद्रपुर कोतवाली टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरे की मदद से ट्रक चालक को ट्रेस करते हुए हिरासत में लिया. ट्रक चालक का स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद उसे भी जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया. साथ ही कोतवाली में ट्रक चालक के खिलाफ हत्या का मुकदमा भी दर्ज किया गया. शुक्रवार को ट्रक चालक का सैंपल के लिए सुशीला तिवारी भेजा गया. जिसके बाद आज उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
पढ़ें: काशीपुर: मासूम से दुष्कर्म का किया प्रयास, जेल भेजा गया आरोपी
एसीएमओ डॉ. अविनाश खन्ना ने बताया कि एक और मरीज में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है तो वहीं जिले में इसकी संख्या आठ हो चुकी है जिसमें से चार मरीज ठीक होकर घर चले गए. संक्रमित मरीजों को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.