रुद्रपुर: जिले में लगतार हो रहे सड़क हादसों पर लगाम नहीं लग रही है. इसके चलते वाहन मालिकों से अपील की जा रही है. इसी के मद्देनजर बुधवार को पुलिस लाइन में एसएसपी की ओर से एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें सभी वाहन मालिकों से सड़क हादसों पर चर्चा की गई और सुझाव भी दिया गया.
बता दें कि जनपद में बढ़ रहे सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस प्रशासन अब ट्रांसपोर्टरों व वाहन मालिकों से सीधे वार्ता कर रही है. इसी के चलते एसएसपी ने एक बैठक का आयोजन किया. जिसमें जिले के 250 से अधिक ट्रांसपोर्ट व वाहन मालिक पहुंचे.
यह भी पढ़ें: पापियों के पाप धोता है ये झरना, शरीर पर एक बूंद पड़ने मात्र से ही इंसान हो जाता है निरोगी
इस दौरान वाहनों से हो रहे सड़क हादसों के बारे में चर्चा की गई. वाहन मालिकों से अपील की गई कि वाहनों चालक यातायात के नियमों का पालन करें और गाड़ी की तेज गति में लगाम लगाएं. इससे सड़क हादसों पर रोक लगेगी. साथ ही एसएसपी ने बैठक के दौरान कहा कि नियम का पलन न करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई होगी.