रुद्रपुर: पुरानी पेंशन योजना को फिर से लागू करने को लेकर शुक्रवार को जिले के तमाम शिक्षकों ने गांधी पार्क में प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शन में जिले के 7 ब्लॉकों के सैकड़ों शिक्षकों ने हिस्सा लिया. प्रदर्शन के दौरान शिक्षकों ने नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा.
अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर शुक्रवार को उत्तराखंड राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई ने पुरानी पेंशन बहाली को लेकर रुद्रपुर के गांधी पार्क में एक दिवसीय धरने का आयोजन किया. प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों ने बताया कि वे पुरानी पेंशन योजन लागू करने के लिए 2006 से विभिन्न स्तरों पर आंदोलनरत हैं. इससे पहले भी वह राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और मानव संसाधन मंत्री को भी इस मामले में ज्ञापन सौंप चुके हैं. लेकिन अब तक पुरानी पेंशन योजना को लागू नहीं किया गया है.
पढ़ें-2025 तक टीबी मुक्त होगा भारत, एनएचएम की ओर कार्यशाला का आयोजन
जिसके कारण एक बार फिर शिक्षक संघ अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत है. प्रदर्शनकारी शिक्षकों ने बतायाा कि 23 से 30 नवम्बर तक उन्होंने ब्लॉक स्तर पर प्रदर्शन किया. जिसके बाद अब 14 से 21 दिसम्बर तक जिला स्तर पर प्रदर्शन किया जाएगा. इसके बाद भी अगर सरकार उनकी मांगों पर अमल नहीं करती है. तो वह राज्य स्तर पर 17 जनवरी से 22 जनवरी तक प्रदर्शन करेंगे. 21 फरवरी से 27 फरवरी तक राष्ट्रीय स्तर पर विरोध- प्रदर्शन किया जाना तय हुआ है.
पढ़ें-पीठासीन अधिकारियों की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी भर रहे थे खर्राटे, चेकिंग करने पहुंच गए SSP
शिक्षक संघ के अध्यक्ष गुलाब सिंह सिरोही ने कहा कि अगर सरकार उनकी मांगें नहीं मानती है तो उन्हें उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा. जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी.