रुद्रप्रयाग: रिलायंस फाउंडेशन की ओर से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ बच्चों को जागरूक किया गया. इस मौके पर एक प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ. जिसके तहत पचास किलो प्लास्टिक आसपास के स्थानों से एकत्रित किया. वहीं, रिलायंस फाउंडेशन के टीम लीडर प्रकाश सिंह ने इस मौके पर छात्र-छात्रओं को प्लास्टिक से होने वाले नुकसान की जानकारी भी दी.
रिलायंस फाउंडेशन की ओर से धारकोट के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय और राजकीय प्राथमिक विद्यालय में सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ जागरूक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें छात्र-छात्राओं को प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया. इस मौके पर आयोजनों ने कहा कि प्लास्टिक के उपयोग से पर्यावरण और प्रकृति को भारी नुकसान पहुंच रहा है. ऐसे में जरूरी है कि सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न किया जाए.
इसे भी पढ़ेः नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : रायपुर में वेस्ट प्लास्टिक से तैयार की जा रही हैं टी-शर्ट्स
वहीं, इस मौके पर एक प्रतियोगिता आयोजित कर छात्रों के समूह से लगभग चालीस किलो कचरा और छात्राओं के समूह ने छह प्लास्टिक बैग लगभग पचास किलो प्लास्टिक एकत्रित किया. जिसमें विद्यालय के शिक्षकों का भी योगदान रहा. साथ ही शिक्षकों ने फाउंडेशन के कार्यों की सराहना भी की है.