रुद्रपुर: विवादों में रहने वाले बीजेपी विधायक राजकुमार ठुकराल एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. इस बार भी बीजेपी विधायक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के कारण चर्चाओं में हैं. वायरल हो रहे वीडियों में राजकुमार ठुकराल एक समुदाय विशेष को टारगेट करते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए सुनाई दे रहे हैं. इससे पहले भी कई बार विधायक राजकुमार ठुकराल के इस तरह के वीडियो वायरल हो चुके हैं.
चाल, चरित्र और चेहरे के आदर्शों पर चलने वाली पार्टी के नेता ही उसकी साख पर बट्टा लगाने का काम कर रहे हैं. सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वाश की बात करने वाली पार्टी के विधायक राजकुमार ठुकराल का एक और वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में विधायक एक समुदाय के लिए आग उगलते हुए सुनाई दे रहे हैं. इसके अलावा राजकुमार ठुकराल अपने ही अंदाज में समुदाय विशेष के खिलाफ अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल करते दिखाई दे रहे हैं.
पढ़ें-कोर्ट से समन मिलने पर 35 वर्षीय व्यक्ति ने गोली मारकर की आत्महत्या
वायरल हो रहे वीडियो में विधायक अपनी मर्यादाओं को भूल कर जनसभा में एक समुदाय के खिलाफ अनाप सनाप बोल रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये वीडियो नगर निगम चुनाव का है. जहां ठुकराल पार्षद पद के प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे थे. वीडियो वायरल होने के बाद से ही बीजेपी में हड़कंप मचा हुआ है. सोशल मीडिया में वायरल हो रहा ये वीडियो 2 मिनट 14 सेकेंड है.
पढ़ें-कोर्ट से समन मिलने पर 35 वर्षीय व्यक्ति ने गोली मारकर की आत्महत्या
बता दें कि हमेशा विवादों में रहने वाले बीजेपी के विधायक राजकुमार ठुकराल इससे पहले भी महिला दरोगा से अभद्रता, एनएच कर्मियों ओर महिलाओं के साथ मारपीट, टोल कर्मियों का मामला जैसे वीडियो को लेकर सुर्खियां बटोर चुके हैं. वहीं जब वायरल हो रहे वीडियो के बारे में राजकुमार ठुकराल से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये मामला उनकी जानकारी में आया है. उन्होंने कहा कि वायरल हो रहे वीडियो में छेड़छाड़ की गई है.