ETV Bharat / city

उत्तराखंड पंचायत चुनाव: मतदान की तैयारियों में जुटा पुलिस प्रशासन, अधिकारियों को दिए  निर्देश - dm saveen bansal

प्रदेश में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस और जिला प्रशासन ने तैयारियों में जुटा हुआ है. इसी क्रम में प्रदेशभर में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन बैठक कर अधिकारियों को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से चुनाव को संपन्न कराने के निर्देश दे रही है.

पंचायत चुनाव के मतदान की तैयारी.
author img

By

Published : Oct 3, 2019, 7:51 PM IST

उधमसिंह नगर/नैनीताल/पौड़ी/चंपावत/अल्मोड़ा/रुद्रप्रयाग: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है. साथ ही सभी 12 जिले के जिला प्रशासन भी मुस्तैद नजर आ रहा है. पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस और जिला प्रशासन अपने-अपने स्तर पर तैयारी कर बैठक कर रही है. बैठक में अधिकारियों को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से चुनाव को संपन्न कराने के निर्देश दिए जा रहे हैं.

इसी क्रम में रुद्रपुर में एसपी देवेंद्र पींचा ने सभी पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें उत्तर प्रदेश से लगते हुए ग्रामीण क्षेत्रों के बॉर्डर को सीज करते हुए सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए. साथ ही चुनाव को लेकर मुस्तैद रहने को कहा.

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में होने वाले मतदान के लिए नैनीताल जिला प्रशासन ने सभी तैयारी पूरी कर ली है. नैनीताल जिलाधिकारी सवीन बंसल ने कहा कि चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए 530 मतदान केंद्र बनाए हैं. जिसमें 377241 मतदाता अपने मतदान का प्रयोग करेंगे. साथ ही कहा कि नैनीताल जिले को 22 जोन और 82 सेक्टर में बांटा गया है. संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान स्थलों को चिन्हित किया जा चुका है.

पंचायत चुनाव के मतदान की तैयारी.

पढ़ें- क्रिकेट एकेडमी लूटकांड का छठा आरोपी निकला मास्टरमाइंड का दत्तक पुत्र, खोले कई राज

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी ने आज पुलिस लाइन में सभी पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों के साथ बैठक की. बैठक में एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने जोनल पुलिस ऑफिसर,जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट और सभी लोग आपस में समन्वय बनाकर चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके ले संपन्न कराने के निर्देश दिए.

उधमसिंह नगर जिले में प्रथम चरण में दो ब्लॉक रुद्रपुर और गदरपुर में मतदान होने है. ऐसे में जिला प्रशासन ने सभी तैयारी कर ली है. दोनों ब्लॉकों में 314 बूथ बनाए गए हैं, जिसमें से अति संवेदनशील बूथ 159 संवेदनशील 133 बूथ हैं. कुल मिलाकर दोनों ब्लॉकों में 1 लाख 77 हजार 7 सौ 91 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. वहीं उप जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि दोनों ब्लाकों को दो जोन और 10 सेक्टर में बांटा गया है.

चंपावत में 141 मतदान केंद्रों में पोलिंग होनी है. जिला उप निर्वाचन अधिकारी त्रिलोक सिंह मर्तोलिया का कहना है कि पहले चरण के मतदान के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. साथ ही कहा कि आज जिले के दूरस्थ 9 मतदान केंद्रों के लिए टीमों को रवाना किया गया.

पढ़ें- उत्तराखंड: लोहारी नागपाला परियोजना पर लटकी तलवार, एक हजार करोड़ रुपए खर्च कर NTPC ने खींचे हाथ

अल्मोड़ा में पंचायत चुनाव की सरगर्मियां अपने चरम पर है. पहले चरण के चुनाव को लेकर जिले के ब्लाकों के अलग-अलग पदों के प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन पूरी ताकत झौंक दी. इससे पहले अल्मोड़ा जिले में अब तक 2513 पंचायत के प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. वहीं, रिटर्निंग अधिकारी मनुज गोयल ने कहा कि पहले चरण के चुनाव के लिए प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. सभी पोलिंग पार्टियों को अपने-अपने मतदान स्थलों लिए रवाना कर दिया गया है.

रुद्रप्रयाग के विकासखंड ऊखीमठ में 18 प्रधान पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं. ग्राम पंचायत में आरक्षण की स्थिति स्पष्ट न होने से उन ग्राम पंचायतो में किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया है. निर्वाचन अधिकारी कपिल पाण्डेय और किशन रावत ने कहा कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर सभी विकासखंडों में तैयारियां चैकस कर ली गई हैं. सभी संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर कड़ी नजर रखी जा रही है.

उधमसिंह नगर/नैनीताल/पौड़ी/चंपावत/अल्मोड़ा/रुद्रप्रयाग: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है. साथ ही सभी 12 जिले के जिला प्रशासन भी मुस्तैद नजर आ रहा है. पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस और जिला प्रशासन अपने-अपने स्तर पर तैयारी कर बैठक कर रही है. बैठक में अधिकारियों को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से चुनाव को संपन्न कराने के निर्देश दिए जा रहे हैं.

इसी क्रम में रुद्रपुर में एसपी देवेंद्र पींचा ने सभी पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें उत्तर प्रदेश से लगते हुए ग्रामीण क्षेत्रों के बॉर्डर को सीज करते हुए सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए. साथ ही चुनाव को लेकर मुस्तैद रहने को कहा.

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में होने वाले मतदान के लिए नैनीताल जिला प्रशासन ने सभी तैयारी पूरी कर ली है. नैनीताल जिलाधिकारी सवीन बंसल ने कहा कि चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए 530 मतदान केंद्र बनाए हैं. जिसमें 377241 मतदाता अपने मतदान का प्रयोग करेंगे. साथ ही कहा कि नैनीताल जिले को 22 जोन और 82 सेक्टर में बांटा गया है. संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान स्थलों को चिन्हित किया जा चुका है.

पंचायत चुनाव के मतदान की तैयारी.

पढ़ें- क्रिकेट एकेडमी लूटकांड का छठा आरोपी निकला मास्टरमाइंड का दत्तक पुत्र, खोले कई राज

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी ने आज पुलिस लाइन में सभी पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों के साथ बैठक की. बैठक में एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने जोनल पुलिस ऑफिसर,जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट और सभी लोग आपस में समन्वय बनाकर चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके ले संपन्न कराने के निर्देश दिए.

उधमसिंह नगर जिले में प्रथम चरण में दो ब्लॉक रुद्रपुर और गदरपुर में मतदान होने है. ऐसे में जिला प्रशासन ने सभी तैयारी कर ली है. दोनों ब्लॉकों में 314 बूथ बनाए गए हैं, जिसमें से अति संवेदनशील बूथ 159 संवेदनशील 133 बूथ हैं. कुल मिलाकर दोनों ब्लॉकों में 1 लाख 77 हजार 7 सौ 91 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. वहीं उप जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि दोनों ब्लाकों को दो जोन और 10 सेक्टर में बांटा गया है.

चंपावत में 141 मतदान केंद्रों में पोलिंग होनी है. जिला उप निर्वाचन अधिकारी त्रिलोक सिंह मर्तोलिया का कहना है कि पहले चरण के मतदान के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. साथ ही कहा कि आज जिले के दूरस्थ 9 मतदान केंद्रों के लिए टीमों को रवाना किया गया.

पढ़ें- उत्तराखंड: लोहारी नागपाला परियोजना पर लटकी तलवार, एक हजार करोड़ रुपए खर्च कर NTPC ने खींचे हाथ

अल्मोड़ा में पंचायत चुनाव की सरगर्मियां अपने चरम पर है. पहले चरण के चुनाव को लेकर जिले के ब्लाकों के अलग-अलग पदों के प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन पूरी ताकत झौंक दी. इससे पहले अल्मोड़ा जिले में अब तक 2513 पंचायत के प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. वहीं, रिटर्निंग अधिकारी मनुज गोयल ने कहा कि पहले चरण के चुनाव के लिए प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. सभी पोलिंग पार्टियों को अपने-अपने मतदान स्थलों लिए रवाना कर दिया गया है.

रुद्रप्रयाग के विकासखंड ऊखीमठ में 18 प्रधान पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं. ग्राम पंचायत में आरक्षण की स्थिति स्पष्ट न होने से उन ग्राम पंचायतो में किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया है. निर्वाचन अधिकारी कपिल पाण्डेय और किशन रावत ने कहा कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर सभी विकासखंडों में तैयारियां चैकस कर ली गई हैं. सभी संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर कड़ी नजर रखी जा रही है.

Intro:sumrry - पंचायत चुनाव के पहले चरण को शान्तिपूर्वक कराने के लिए प्रशासन द्वारा कमर कस ली है। पुलिस प्रशासन द्वारा द्वारा अधिकारियों संग बेठक कर मतदान शान्तिपूर्वक कराने के निर्देश दिए है।


एंकर - त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में होने वाले चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद दिखाई दे रहा है इसी के चलते एसपी सिटी द्वारा दोनों ब्लॉकों के अधिकारियों के संग बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए इसके साथ ही उत्तर प्रदेश से लगते हुए ग्रामीण क्षेत्रों के बॉर्डर फीस करते हुए सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।


Body:वीओ - त्रिस्तरीय पंचायत के प्रथम चरण के लिए 5 अक्टूबर को मतदान होने है। ऐसे में उधम सिंह नगर के दो ब्लाकों में मतदान शान्तिपूर्वक कराने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा कमर कस ली है। इसी के चलते एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा द्वारा दोनो ब्लाकों के सर्किल के पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान रुद्रपुर कोतवाली, किच्छा कोतवाली,पन्तनगर थाना, ट्रांजिट कैम्प थाना पुलभट्टा थाने के दो सीओ,कोतवाली इंस्पेक्टर, ओर थाने के एसओ के साथ बैठक कर मतदान से पहले सभी तैयारियां दुरुस्त करने के निर्देश दिए है। साथ ही उत्तप्रदेश से लगते हुए क्षेत्रो के बॉडर सीज़ करने व चेकिंग अभियान तेज़ करने के भी निर्देश दिए गए है।
एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा ने बताया कि बैठक का उद्देश्य 5 अक्टूबर को होने वाले मतदान शान्तिपूर्वक रहे इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए है। इसके अलावा फोर्स को किस तरह तैनात किया जाएगा इस पर भी चर्चा की गई है। साथ ही उत्तप्रदेश से लगते हुए ग्रामीण क्षेत्रो को सीज़ कर चैकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए है।

बाइट - देवेंद्र पिंचा, एसपी सिटी।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.