रुद्रपुर: जिले में बिजली चोरी के खिलाफ विभाग लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहा है. कुछ दिनों पहले बिजली चोरी मामले में विद्युत विभाग ने बीजेपी नेता सहित 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. वहीं, पूर्व विधायक और कांग्रेसी नेता सहित तीन लोगों के खिलाफ भी ट्रांजिट कैम्प थाने में बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है. जिसके बाद पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
बिजली चोरी के आरोप में उधम सिंह नगर के गदरपुर विधानसभा से विधायक रहे प्रेमानंद महाजन सहित तीन लोगों के खिलाफ ट्रांजिट कैम्प थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है. उपखण्ड अधिकारी अंशुल मदान ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम ने 25 दिसम्बर को ट्रांजिट कैंप क्षेत्र की राजा कालोनी में घरों में लगे मीटरों का निरीक्षण किया. इसी दौरान राजा कालोनी के प्रेमानंद महाजन, चित्रकांत सिंह और रामदास के घर पर विद्युत चोरी का मामला सामने आया. जिसके बाद टीम ने मौके पर मीटर की केबल काटकर कब्जे में ले ली थी.
पढ़ें-रुड़की: कड़ाके की ठंड से बाजारों से ग्राहक नदारद, व्यापारियों में छाई मायूसी
पुलिस ने बिजली चोरी मामले में तहरीर मिलने के बाद तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. गौरतलब है कि विद्युत विभाग की टीम ने क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया हुआ है. पूर्व में भी देहरादून की विजिलेंस टीम ने आवास विकास सहित कई जगहों पर बिजली चोरी पकड़ी थी. जिसके बाद अलग-अलग थानों में 18 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था.