ETV Bharat / city

उत्तराखंड लॉकडाउन : एक्टिव मोड में पुलिस-प्रशासन, पांच दिन में 377 वाहन किये सीज

author img

By

Published : Mar 27, 2020, 7:28 PM IST

Updated : Mar 27, 2020, 11:29 PM IST

रुद्रपुर में पुलिसिया कार्रवाई में शुक्रवार को 21 दोपहिया वाहन, 2 चौपहिया वाहन और 69 वाहनों का भी नकद चालान किया गया. जिससे कुल 9,500 रुपए का जुर्माना प्राप्त हुआ. गौरतलब है कि लॉकडाउन के चार दिनों में पुलिस अब तक जिले में 161 लोगों का पुलिस एक्ट में चालान कर चुकी है.

police-action-in-rudrapur-lockdown
एक्टिव मोड में पुलिस-प्रशासन,

रुद्रपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिए 23 मार्च से प्रदेश में लॉकडाउन जारी है. ऐसे में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस-प्रशासन एक्टिव है. लॉकडाउन के पांचवें दिन पुलिस-प्रशासन ने जिले में ताबड़-तोड़ कार्रवाई की. जिसमें 28 व्यक्तियों का पुलिस एक्ट में चालान काटा गया.

इस पुलिसिया कार्रवाई में शुक्रवार को 21 दोपहिया वाहन, 2 चौपहिया वाहन और 69 वाहनों का भी नकद चालान किया गया. जिससे कुल 9,500 रुपए का जुर्माना प्राप्त हुआ. गौरतलब है कि लॉकडाउन के चार दिनों में पुलिस अब तक जिले में 161 लोगों का पुलिस एक्ट में चालान कर चुकी है. जबकि, 247 दोपहिया और 30 चौपहिया वाहनों को सीज किया गया है. इसी कड़ी में 336 वाहनों का नकद चालान किया गया है.

एक्टिव मोड में पुलिस-प्रशासन.

पढ़ें- CORONA LOCKDOWN: तीर्थनगरी में इन चार जगहों पर लगेगी सब्जी मंडी

एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने बताया कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जिले भर में अभियान जारी रहेगा. उन्होंने लोगों से किसी भी प्रकार की अफवाह से बचने की अपील की है. इस दौरान एसएसपी ने कहा किसी भी इमरजेंसी के लिए कोई भी शख्स 112 नंबर डायल कर अपनी समस्या बता सकता है. उन्होंने कहा गरीब, असहाय और मजदूर लोगों के लिए भी पुलिस-प्रशासन ने भोजन की व्यवस्था की है.

रुद्रपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिए 23 मार्च से प्रदेश में लॉकडाउन जारी है. ऐसे में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस-प्रशासन एक्टिव है. लॉकडाउन के पांचवें दिन पुलिस-प्रशासन ने जिले में ताबड़-तोड़ कार्रवाई की. जिसमें 28 व्यक्तियों का पुलिस एक्ट में चालान काटा गया.

इस पुलिसिया कार्रवाई में शुक्रवार को 21 दोपहिया वाहन, 2 चौपहिया वाहन और 69 वाहनों का भी नकद चालान किया गया. जिससे कुल 9,500 रुपए का जुर्माना प्राप्त हुआ. गौरतलब है कि लॉकडाउन के चार दिनों में पुलिस अब तक जिले में 161 लोगों का पुलिस एक्ट में चालान कर चुकी है. जबकि, 247 दोपहिया और 30 चौपहिया वाहनों को सीज किया गया है. इसी कड़ी में 336 वाहनों का नकद चालान किया गया है.

एक्टिव मोड में पुलिस-प्रशासन.

पढ़ें- CORONA LOCKDOWN: तीर्थनगरी में इन चार जगहों पर लगेगी सब्जी मंडी

एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने बताया कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जिले भर में अभियान जारी रहेगा. उन्होंने लोगों से किसी भी प्रकार की अफवाह से बचने की अपील की है. इस दौरान एसएसपी ने कहा किसी भी इमरजेंसी के लिए कोई भी शख्स 112 नंबर डायल कर अपनी समस्या बता सकता है. उन्होंने कहा गरीब, असहाय और मजदूर लोगों के लिए भी पुलिस-प्रशासन ने भोजन की व्यवस्था की है.

Last Updated : Mar 27, 2020, 11:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.