रुद्रपुर: जनपद में 5 दिसंबर 2019 को एक महिला इंस्पेक्टर के घर से दिन दहाड़े हुई लाखों की चोरी का खुलासा अब तक पुलिस नहीं कर पाई है. पुलिस के अधिकारी जल्द ही घटना के खुलासे की बात कह रहे हैं. हालांकि पुलिस द्वारा घटना के खुलासे के लिए कोतवाली टीम और एसओजी की टीम को लगाया गया है. लेकिन टीम को सफलता हाथ नहीं लगी है.
ऊधम सिंह नगर के जिला मुख्यालय रुद्रपुर की एलायंस सिटी वन कॉलोनी में 5 दिसंबर 2019 को कुछ अज्ञात चोरों ने इंटेलिजेंस की महिला इंस्पेक्टर प्रकाश कंबोज के घर लाखों की चोरी को अंजाम दिया. चोरों ने घर का ताला तोड़कर करीब 16 तोले सोना, एक एलईडी टीवी, मोबाइल फोन और अन्य सामान चुरा लिया था. दिन-दहाड़े हुई इस घटना से कॉलोनी के लोगों में दहशत है.
ये भी पढ़ें: पिथौरागढ़ में बादल फटने से तबाही, अब तक 14 की मौत
सूचना मिलने पर पुलिस ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया. पुलिस टीम ने तत्काल कॉलोनी में लगे सीसीटीवी भी खंगाले थे. चोरी के खुलासे के लिए कोतवाली पुलिस सहित एसओजी की टीम को भी लगाया गया था, लेकिन 7 महीने से भी अधिक समय बीत जाने के बाद पुलिस चोरी का खुलासा नहीं कर पाई है. इस मामले में एसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए कोतवाली की टीम लगी हुई है. जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.