ETV Bharat / city

PM मोदी ने अन्नदाता को दिया बड़ा तोहफा, किसान सम्मान निधि की पहली किस्त जारी - राज कुमार ठुकराल

रुद्रपुर में विधायक राजकुमार ठुकराल ने भी किसान सम्मान निधि का शुभारंभ करते हुए पात्र किसानों के बैंक खातों में धनराशि डालकर योजना का शुभारंभ किया.

PM मोदी ने अन्नदाता को दिया बड़ा तोहफा
author img

By

Published : Feb 24, 2019, 5:23 PM IST

रूद्रपुर: लोकसभा चुनाव 2019 से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के किसानों को बड़ा तोहफा देते हुए किसान सम्मान निधि का शुभारंभ किया. जिसके बाद रुद्रपुर में विधायक राजकुमार ठुकराल ने भी किसान सम्मान निधि का शुभारंभ करते हुए पात्र किसानों के बैंक खातों में धनराशि डालकर योजना का शुभारंभ किया. इस मौके पर जिले के सीडीओ, एडीएम और कृषि अधिकारी समेत सैकड़ों किसान मौजूद रहे.

PM मोदी ने अन्नदाता को दिया बड़ा तोहफा

जिला कृषि अधिकारी अभय कुमार सक्सेना ने बताया कि भारत सरकार ने छोटे किसानों के लिए किसान सम्मान निधि योजना शुरू की है. इसके तहत जिले के करीब 43 हजार किसानों का चयन हुआ है. उन्होंने बताया इस योजना के तहत करीब 32 हजार किसानों का डाटा पोर्टल में फीड हो चुका है.

पढ़ें- भूस्खलन के चलते तीन घंटे तक बाधित रहा ऋषिकेश-बदरीनाथ हाई-वे

तहसील वाइज प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के पात्र किसानों की संख्या

तहसील किसान संख्या पात्र किसान (दो हेक्टेयर) अपात्र किसान पोर्टल में दर्ज
खटीमा 15276 9024 1205 6574
नानकमत्ता 12264 4129 10 3000
सितारगंज 15661 3583 15 3901
किच्छा 10578 4244 264 3249
रुद्रपुर 5338 2623 205 3420
गदरपुर 6027 2961 338 2043
बाजपुर 11743 7264 494 4000
काशीपुर 8016 2776 5 890
जसपुर 25078 6672 59 5286

रूद्रपुर: लोकसभा चुनाव 2019 से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के किसानों को बड़ा तोहफा देते हुए किसान सम्मान निधि का शुभारंभ किया. जिसके बाद रुद्रपुर में विधायक राजकुमार ठुकराल ने भी किसान सम्मान निधि का शुभारंभ करते हुए पात्र किसानों के बैंक खातों में धनराशि डालकर योजना का शुभारंभ किया. इस मौके पर जिले के सीडीओ, एडीएम और कृषि अधिकारी समेत सैकड़ों किसान मौजूद रहे.

PM मोदी ने अन्नदाता को दिया बड़ा तोहफा

जिला कृषि अधिकारी अभय कुमार सक्सेना ने बताया कि भारत सरकार ने छोटे किसानों के लिए किसान सम्मान निधि योजना शुरू की है. इसके तहत जिले के करीब 43 हजार किसानों का चयन हुआ है. उन्होंने बताया इस योजना के तहत करीब 32 हजार किसानों का डाटा पोर्टल में फीड हो चुका है.

पढ़ें- भूस्खलन के चलते तीन घंटे तक बाधित रहा ऋषिकेश-बदरीनाथ हाई-वे

तहसील वाइज प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के पात्र किसानों की संख्या

तहसील किसान संख्या पात्र किसान (दो हेक्टेयर) अपात्र किसान पोर्टल में दर्ज
खटीमा 15276 9024 1205 6574
नानकमत्ता 12264 4129 10 3000
सितारगंज 15661 3583 15 3901
किच्छा 10578 4244 264 3249
रुद्रपुर 5338 2623 205 3420
गदरपुर 6027 2961 338 2043
बाजपुर 11743 7264 494 4000
काशीपुर 8016 2776 5 890
जसपुर 25078 6672 59 5286
Intro:एंकर - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज देश मे किसान सम्मान निधि का शुभारम्भ किया गया जिसके बाद उधम सिंह नगर जिला मुख्यालय रूद्रपुर में विधायक राजकुमार ठुकराल द्वारा किसान सम्मान निधि से सम्बंधित किसानों के बैंक खातों में धनराशि डाल कर जिले में इस योजना का शुभारम्भ किया गया इस दौरान जिले के सीडीओ, एडीएम ओर कृषि अधिकारी समेत सैकड़ो किसान मौजूद रहे।


Body:वीओ - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर से आज किसानों के लिए बनाई गई योजना किसान सम्मान निधि का शुभारम्भ किया जिसके बाद उधम सिंह नगर मुख्यालय रूद्रपुर में विधायक राजकुमार ठुकराल ने जिले में इसका शुभारम्भ किया। इस दौरान जिला कृषि अधिकारी अभय कुमार सक्सेना ने बताया कि भारत सरकार द्वारा छोटे किसानों के लिए सुरु की गई योजना किसान सम्मान निधि में जिले में लगभग 45 हजार किसानो का चयन हुआ है जिसमे 31 हजार से अधिक किसानों का डेटा पोर्टल में फीड किया जा चुका है इसके साथ साथ जिले में अभी भी ऐसे किसानों को चिह्नित किया जा रहा है जो किसान सम्मान निधि के दायरे में आ रहे है। जिले में 1,09,981 किसानों ने जिले के तमाम तहसीलों में रजिस्ट्रेसन किया गया। जिसमे से सत्यापन पर 43,276 किसानों को पात्र पाया गया। जबकि 2595 किसान अपात्र पाए गए। जिसमे से 32363 किसानों का डाटा किसान प्रोटल में फीड किया गया है।

तहसील वाइज प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के पात्र किसानों की संख्या।

2 हे.संख्या पात्र किसान अपात्र किसान पोर्टल में दर्ज
खटीमा - 15276 9024 1205 6574
नानकमत्ता -12264 4129 10 3000
सितारगंज - 15661 3583 15 3901
किच्छा - 10578 4244 264 3249
रुद्रपुर - 5338 2623 205 3420
गदरपुर - 6027 2961 338 2043
बाजपुर - 11743 7264 494 4000
काशीपुर - 8016 2776 5 890
जसपुर - 25078 6672 59 5286

बाइट - राजकुमार ठुकराल, विधायक।





Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.