रुद्रपुर: ट्रांजिट कैम्प थाना क्षेत्र से दो महीने के मासूम की खरीद-फरोख्त का मामला सामने आया है. पुलिस ने बच्चे की मां सहित दो दलाल और दो खरीदारों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 3 घंटे में ही बच्चे को बरामद कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही दलाल से 2 लाख रुपये भी बरामद किए. वहीं, एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने कहा कि सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है.
पुलिस को देर रात लगभग 12 बजे सूचना मिली कि कैंप थाना क्षेत्र के राजा कॉलोनी के एक घर से दो महीने का बच्चा चोरी हो गया है. जिसके बाद एसएसपी के निर्देश पर तत्काल तीन टीमों का गठन किया गया. जांच में ट्रांजिट कैम्प पुलिस को एक आया पर शक हुआ. जिसके बाद पुलिस ने उक्त महिला से पूछताछ की तो सारा मामला सामने आया.
पढ़ें: रेलवे और परिवहन विभाग में नहीं बैठा तालमेल, ISBT शिफ्ट होगा हिल डिपो
पुलिस ने कहा कि पूछताछ में आया ने बताया कि बच्चे की मां ने बच्चे को 2 लाख रुपये में बेच दिया है. मामले में पुलिस टीम द्वारा आया ममता विश्वास की निशानदेही पर बच्चे को बरामद कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया. जिसमें बच्चे की मां लता गंगवार, आया ममता विश्वास, दलाल कुलजीत सिंह, खरीदार कुलजीत सिंह और रमनदीप कौर शामिल हैं.
वहीं, एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने कहा कि 2 लाख रुपये में 1 लाख रुपये लाता गंगवार को मिलने थे. जबकि 50 हजार आया ममता और 50 हजार दलाल कुलजीत सिंह को दिया जाना था. पुलिस ने आरोपी आया से दो लाख रुपये भी बरामद कर लिए हैं. साथ ही बच्चे को उसके पिता को सुपुर्द कर दिया है.