रुद्रपुर: उत्तराखंड रणजी क्रिकेट खिलाड़ी मयंक मिश्रा इंग्लैंड में होने जा रही काउंटी क्रिकेट खेलने जा रहे हैं. उनका चयन फिलाडेल्फिया क्रिकेट क्लब में हुआ है. 7 मई को मयंक मिश्रा अपना पहला मैच खेलेंगे.
मयंक 23 अप्रैल को इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे. मूल रूप से रुद्रपुर के रहने वाले मयंक मिश्रा हल्द्वानी की एक क्रिकेट एकेडमी से जुड़े हुए हैं. जहां, उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत की जिसके बाद वह 2018 से उत्तराखंड क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं. मयंक अभी तक रणजी, सैयद मुश्ताक अली ट्राफी जैसी प्रतियोगिताओं में उत्तराखंड के तरफ से प्रतिभाग कर चुके हैं.
पढ़ें- भारत बायोटेक ने कोवैक्सीन उत्पादन क्षमता बढ़ाकर 70 करोड़ खुराक सालाना की
इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट 17 अप्रैल से शुरू हो गई है. मयंक रणजी क्रिकेट कैंप के लिए उत्तराखंड क्रिकेट टीम के साथ जुड़ेंगे. बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज मयंक बल्लेबाजी करते हुए कई अहम पारियां खेल चुके हैं. वह उत्तराखंड की टीम से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 में हैट्रिक लगाने वाले उत्तराखंड के पहले गेंदबाज हैं. इसके अलावा साल 2019 रणजी ट्रॉफी में वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे. मयंक ने बताया कि काउंटी खेलकर उन्हें नया एक्सपीरिएंस मिलेगा.