रुद्रपुर: एक प्लास्टिक की फैक्ट्री में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि कंपनी में रखा लाखों का सामान, कच्ची सामग्री व उपकरण जलकर राख हो गए. घटना की सूचना पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने तीन घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
यह भी पढ़ें: ऋषिकेश में लगातार बारिश से सर्द हुआ मौसम, राजधानी में भी प्रशासन ने की अलाव व्यवस्था
मामला उधमसिंह नगर के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के मल्शी गांव का है. यहां प्लास्टिक बनाने वाले उपकरणों की फैनी इंडस्ट्रीज फैक्ट्री में भीषण आग लग जाने से हड़कंप मच गया. जब तक दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया तब तक फैक्ट्री में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया. इस दौरान फैक्ट्री स्वामी महबूब अली ने बताया कि आग से लाखों रुपये का तैयार सामान, कच्चे उपकरण के साथ ही कंप्यूटर, मशीन-टूल्स और फर्नीचर जलकर राख हो गया.