रुद्रपुर: जिले के कलकत्ता फार्म चौकी को शक्तिफार्म थाने से जोड़ने की कवायद की जा रही है. जिसके विरोध में आज पूर्व मंत्री और कांग्रेसी नेता तिलक राज बेहड़ के नेतृत्व में ग्रामवासियों और कांग्रेसी नेताओं ने किच्छा की कलकत्ता चौकी के बाहर सांकेतिक धरना दिया. उन्होंने पुलिस-प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि कलकत्ता चौकी को शक्तिफार्म थाने से नहीं बल्कि पुलभट्टा थाने से जोड़ा जाए.
बता दें कि पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड़ अपने समर्थकों और ग्रामवासियों के साथ कलकत्ता चौकी के बाहर सांकेतिक धरने पर बैठे. इस दौरान उन्होंने पुलिस-प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि कलकत्ता फार्म चौकी को पुलिस प्रशासन नजदीक थाने से जोड़ने के बजाय 18 किलोमीटर दूर थाने से जोड़ने का काम कर रही है. जिससे स्थानीय लोगों को अपनी समस्याएं लेकर 18 किलोमीटर दूर जाना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें: बीजेपी की वर्चुअल रैलियों को इंदिरा हृदयेश ने बताया 'ढोंग'
दरअसल, पुलभट्टा थाने से कलकत्ता चौकी की दूरी मात्र 8 किलोमीटर है. जिसपर पुलिस-प्रशासन के इस फैसले से ग्रामीणों में रोष है.