रुद्रपुर: कोरोना के चलते दो महीने से ठप पड़ी हवाई सेवाएं अब पटरी पर लौटने लगी हैं. आज पंतनगर से देहरादून के लिए 14 यात्रियों ने सफर किया. इससे पहले यात्रियों ने एयरपोर्ट प्रशासन द्वारा कोविड-19 के लिए की गई तैयारियों को लेकर आभार भी जताया.
लॉकडाउन 4.0 के समाप्ति के बाद धीरे-धीरे कुछ सेवाओं को शुरू किया जा रहा है. 25 मई से घरेलू उड़ानों को शुरू करने के लिए भारत सरकार से अनुनति मिलने के बाद देश के तमाम एयरपोर्ट की सेवाएं शुरू कर दी गई हैं. वहीं कुछ समय तक यात्री हवाई सेवा लेने में कतरा रहे थे. यही नहीं एयरलाइंस की ओर से भी उड़ानों को रद्द किया जा रहा है. कहीं न कहीं अब लोगों को सात दिनों का होटल क्वारंटाइन और सात दिन का होम क्वारंटाइन सताने लगा है.
यह भी पढ़ें: उत्तराखंडः सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी से नाराज हाईकोर्ट, एक्ट को कड़ाई से लागू कराने के निर्देश
वहीं आज इंडियन एयरलाइंस की देहरादून से दिल्ली आने वाली फ्लाइट में 9 यात्रियों को सैनिटाइज कर उन्हें कोविड-19 के दिशा निर्देशों को पालन कराया गया. इसके अलावा पंतनगर से देहरादून को जाने वाली फ्लाइट से कुल 14 यात्री रवाना हुए.
यात्रियों ने बताया कि पंतनगर एयरपोर्ट पर कोविड-19 को लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां की हैं. उन्होंने कहा कि देहरादून-दिल्ली और देहरादून-पंतनगर की फ्लाइट शूरू हो जाने से यात्रियों को काफी राहत मिली है. उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पंतनगर से देहरादून में 25 मिनट में पहुंचने का जो समय है उससे बेहद खुश हैं.
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन के चलते अप्रैल में नहीं हुआ BS-4 वाहनों का रजिस्ट्रेशन, डीलरों ने अपनाया ये तरीका
वहीं पंतनगर एयरपोर्ट के डायरेक्टर डॉ एस.के सिंह ने बताया कि भारत सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार पंतनगर एयरपोर्ट पर कोविड- 19 के सभी दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन किया जा रहा है. एमएचए और हेल्थ डायरेक्टर के सभी नियमों को फॉलो किया जा रहा है. इसके अलावा एयरपोर्ट को पूरी तरह से 24 घंटे आधुनिक मशीनों से सैनिटाइज किया जा रहा है. जबकि यात्रियों के आने-जाने के लिए चार आधुनिक मशीनों से सैनिटाइज कर सामाजिक दूरी के साथ उन्हें सारी गाइडलाइंस दी जा रही हैं.