रुद्रपुर: कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए अब उधम सिंह नगर स्वास्थ्य महकमे ने जिला अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज शुरू कर दिया है. अब तक संक्रमित मरीजों का इलाज हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में किया जा रहा था.
कोरोना संक्रमित मरीजों को अब जिले से बाहर इलाज कराने के लिए नहीं भेजना पड़ेगा. अब जिला अस्पताल जवाहरलाल नेहरू रुद्रपुर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज शुरू हो गया है. यहां आए 4 मरीजों के साथ ही जिला अस्पताल में 12 लोगों का इलाज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: मसूरी लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी का कर्मचारी मिला कोरोना पॉजिटिव
दरअसल, कुमाऊं के 6 जिलों से संक्रमित मरीजों का इलाज हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल में हो रहा था. एक सप्ताह से कुमाऊं के जिलों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद से ही उधम सिंह नगर स्वास्थ्य विभाग निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 के इलाज की तैयारी कर रहा था. वहीं. एसीएमओ अविनाश खन्ना ने बताया कि गुरुवार से जिला अस्पताल में कोविड-19 संक्रमित मरीजों का इलाज शुरू कर दिया गया है.