ETV Bharat / city

CM त्रिवेंद्र के हल्द्वानी दौरे का विरोध कर रहे कांग्रेसी हिरासत में - कोविड-19 से बढ़ रहे मरीजों पर विस्तृत चर्चा

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के हल्द्वानी दौरे का कांग्रेसियों ने जमकर विरोध किया. दौरे से पहले ही आज कांग्रेसियों ने जगह-जगह धरना प्रदर्शन करते हुए जमकर नारे लगाए. पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड़ अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर अंबेडकर पार्क में धरने पर डटे रहे. पुलिस ने कांग्रेसियों को हिरासत में लिया.

rudrapur news
सीएम के हल्द्वानी दौरे से पहले कांग्रेसियों का धरना.
author img

By

Published : May 25, 2020, 3:06 PM IST

रुद्रपुर: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के हल्द्वानी दौरे से पहले आज कांग्रेसियों ने जगह-जगह धरना प्रदर्शन किया. पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड़ अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर अंबेडकर पार्क में धरने पर डटे रहे. हालांकि इस दौरान पुलिस ने कई कांग्रेसी नेताओं को हिरासत में भी लिया. दरअसल सीएम का ये दौरा कोविड 19 के बढ़ रहे केसों को लेकर अधिकारियों साथ जिलेवार बैठक के लिए था.

सीएम के हल्द्वानी दौरे से पहले कांग्रेसियों का धरना.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज सीएम के हल्द्वानी दौरे से पहले जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस प्रशासन ने कई कांग्रेसियों को हिरासत में भी लिया. वहीं दूसरी ओर जिले में तमाम अनियमितताओं को लेकर पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड़ ने अंबेडकर पार्क में अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दिया.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद सभी 13 जिलों में बड़ा बदलाव, जानिए

इस दौरान उन्होंने कहा कि जिले में चारों ओर अव्यवस्था बनी हुई है. पुलिस प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी अपनी हिटलर शाही दिखा रहे हैं. रुद्रपुर नगर निगम के नगर आयुक्त पिछले तीन सालों से इसी कुर्सी पर डटे हुए हैं. इसके साथ उन्होंने सरकार को घेरते हुए कहा कि राज्य सरकार ने चुनाव के दौरान किसानों के कर्ज माफी की बात कही थी, लेकिन अब तक किसी भी तरह का कर्ज माफ नहीं किया गया है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश और जिले में कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है. शातिर बदमाश खुलेआम घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. पूर्व मंत्री ने सरकार का विरोध करते हुए अपने धरने को जारी रखा.

रुद्रपुर: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के हल्द्वानी दौरे से पहले आज कांग्रेसियों ने जगह-जगह धरना प्रदर्शन किया. पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड़ अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर अंबेडकर पार्क में धरने पर डटे रहे. हालांकि इस दौरान पुलिस ने कई कांग्रेसी नेताओं को हिरासत में भी लिया. दरअसल सीएम का ये दौरा कोविड 19 के बढ़ रहे केसों को लेकर अधिकारियों साथ जिलेवार बैठक के लिए था.

सीएम के हल्द्वानी दौरे से पहले कांग्रेसियों का धरना.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज सीएम के हल्द्वानी दौरे से पहले जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस प्रशासन ने कई कांग्रेसियों को हिरासत में भी लिया. वहीं दूसरी ओर जिले में तमाम अनियमितताओं को लेकर पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड़ ने अंबेडकर पार्क में अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दिया.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद सभी 13 जिलों में बड़ा बदलाव, जानिए

इस दौरान उन्होंने कहा कि जिले में चारों ओर अव्यवस्था बनी हुई है. पुलिस प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी अपनी हिटलर शाही दिखा रहे हैं. रुद्रपुर नगर निगम के नगर आयुक्त पिछले तीन सालों से इसी कुर्सी पर डटे हुए हैं. इसके साथ उन्होंने सरकार को घेरते हुए कहा कि राज्य सरकार ने चुनाव के दौरान किसानों के कर्ज माफी की बात कही थी, लेकिन अब तक किसी भी तरह का कर्ज माफ नहीं किया गया है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश और जिले में कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है. शातिर बदमाश खुलेआम घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. पूर्व मंत्री ने सरकार का विरोध करते हुए अपने धरने को जारी रखा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.