हरिद्वार/चंपावत/रुद्रपुर/गदरपुरः देशभर में सीएए और एनआरसी को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. जिसके कारण अब बीजेपी घर-घर जाकर लोगों को इसके बारे में जागरुक कर रही है. साथ ही इसके पक्ष में बीजेपी हस्ताक्षर अभियान भी चला रही है. उत्तराखंड के चंपावत, हरिद्वार, रुद्रपुर और गदरपुर में बीजेपी के बड़े नेताओं ने सीएए और एनआरसी को लेकर जागरुकता अभियान चलाया. इसके साथ ही बीजेपी नेताओं ने जमकर विपक्ष पर निशाना साधा.
हरिद्वार
शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने हरिद्वार में सीएए के समर्थन में विशाल रैली निकाली. हरिद्वार के ऋषिकुल मैदान से शुरू हुई रैली में जनता ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. मदन कौशिक ने रैली के माध्यम से लोगों को सीएए के बारे में जागरुक किया. उन्होंने कहा ये कानून पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के अल्पसंख्यकों जैसे हिंदू, बौद्ध, पारसी, सिख, जैन और ईसाइयों के हितों की रक्षा करता है. कैबिनेट मंत्री ने बताया कि इस कानून से देश में रहने वाले मुस्लिम समुदाय के लोगों को डरने की जरूरत नहीं है. इस दौरान विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने राजनीतिक फायदे के लिए भ्रांतियां पैदा कर रही है.
पढ़ें-कन्नौज बस हादसा: मृतक के परिवार को 2 लाख और घायलों को 50 हजार का एलान
रुद्रपुर
उधम सिंह नगर जिला मुख्यालय में भी विधायक राजुमार ठुकराल के नेतृत्व में आभार जनसभा का आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ता आम्बेडकर पार्क पहुंचे. इस दौरान नैनीताल-उधम सिंह नगर सांसद अजय भट्ट भी यहां मौजूद रहे. अजय भट्ट ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के अल्पसंख्याकों को नागरिकता देना भारत सरकार की अच्छी पहल है. उन्होंने कहा इन देशों में अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न किया जा रहा है, उन्हें यातनाएं दी जा रही हैं. जिसके कारण भारत में उन्हें शरण दी जा रही है. भारत सरकार 31 दिसम्बर 2014 से पहले पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से हुए अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने जा रही है. उन्होंने कहा कुछ राजनीतिक दल इसका विरोध करते हुए देश की जनता को गुमराह कर रहे हैं.
पढ़ें-पुलिस की नौकरी का तनाव ब्रश और रंगों से दूर करती हैं सुनीता, यूं तराशती हैं अपना टैलेंट
चंपावत
चंपावत में रविवार को जिला मुख्यालय में बीजेपी युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने सीएए और एनआरसी के बारे में लोगों को जानकारी दी. बीजेपी युवा मोर्चा ने कहा ये कानून अन्य देशों में प्रताड़ित हुए अल्पसंख्यक लोगों के लिए है. इस कानून से किसी की नागरिकता नहीं छीनी जाएगी. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने हस्ताक्षर अभियान भी चलाया.
गदरपुर
क्षेत्र में सीएए के समर्थन में कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे के नेतृत्व में एक विशाल जनसभा कर रैली निकाली गई. कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे के नेतृत्व में गदरपुर के हरी मंदिर में विशाल जनसेवा का आयोजन करके नगर में एक विशाल रैली निकालते हुए नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन किया और देश में इस कानून को लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का धन्यवाद किया. इस मौके पर भाजपा के कई दिग्गज मौजूद रहें तो वहीं हजारों की संख्या में लोगों का जन सैलाब देखने को मिला.