ETV Bharat / city

CAA के समर्थन में बीजेपी नेताओं की रैलियां, चलाया हस्ताक्षर अभियान

CAA के समर्थन में की जा रही रैली को सम्बोधित करते हुए बीजेपी नेताओं ने कहा कि पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के अल्पसंख्याकों को नागरिकता देना भारत सरकार की अच्छी पहल है. उन्होंने कहा इन देशों में अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न किया जा रहा है, उन्हें यातनाएं दी जा रही हैं. जिसके कारण भारत में उन्हें शरण दी जा रही है.

bjp-awareness-campaign-for-caa-in-uttarakhand
CAA के समर्थन में बीजेपी नेताओं की रैलियां
author img

By

Published : Jan 12, 2020, 5:32 PM IST

Updated : Jan 12, 2020, 6:21 PM IST

हरिद्वार/चंपावत/रुद्रपुर/गदरपुरः देशभर में सीएए और एनआरसी को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. जिसके कारण अब बीजेपी घर-घर जाकर लोगों को इसके बारे में जागरुक कर रही है. साथ ही इसके पक्ष में बीजेपी हस्ताक्षर अभियान भी चला रही है. उत्तराखंड के चंपावत, हरिद्वार, रुद्रपुर और गदरपुर में बीजेपी के बड़े नेताओं ने सीएए और एनआरसी को लेकर जागरुकता अभियान चलाया. इसके साथ ही बीजेपी नेताओं ने जमकर विपक्ष पर निशाना साधा.

CAA के समर्थन में बीजेपी नेताओं की रैलियां

हरिद्वार

शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने हरिद्वार में सीएए के समर्थन में विशाल रैली निकाली. हरिद्वार के ऋषिकुल मैदान से शुरू हुई रैली में जनता ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. मदन कौशिक ने रैली के माध्यम से लोगों को सीएए के बारे में जागरुक किया. उन्होंने कहा ये कानून पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के अल्पसंख्यकों जैसे हिंदू, बौद्ध, पारसी, सिख, जैन और ईसाइयों के हितों की रक्षा करता है. कैबिनेट मंत्री ने बताया कि इस कानून से देश में रहने वाले मुस्लिम समुदाय के लोगों को डरने की जरूरत नहीं है. इस दौरान विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने राजनीतिक फायदे के लिए भ्रांतियां पैदा कर रही है.

पढ़ें-कन्नौज बस हादसा: मृतक के परिवार को 2 लाख और घायलों को 50 हजार का एलान

रुद्रपुर

उधम सिंह नगर जिला मुख्यालय में भी विधायक राजुमार ठुकराल के नेतृत्व में आभार जनसभा का आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ता आम्बेडकर पार्क पहुंचे. इस दौरान नैनीताल-उधम सिंह नगर सांसद अजय भट्ट भी यहां मौजूद रहे. अजय भट्ट ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के अल्पसंख्याकों को नागरिकता देना भारत सरकार की अच्छी पहल है. उन्होंने कहा इन देशों में अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न किया जा रहा है, उन्हें यातनाएं दी जा रही हैं. जिसके कारण भारत में उन्हें शरण दी जा रही है. भारत सरकार 31 दिसम्बर 2014 से पहले पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से हुए अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने जा रही है. उन्होंने कहा कुछ राजनीतिक दल इसका विरोध करते हुए देश की जनता को गुमराह कर रहे हैं.

पढ़ें-पुलिस की नौकरी का तनाव ब्रश और रंगों से दूर करती हैं सुनीता, यूं तराशती हैं अपना टैलेंट

चंपावत

चंपावत में रविवार को जिला मुख्यालय में बीजेपी युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने सीएए और एनआरसी के बारे में लोगों को जानकारी दी. बीजेपी युवा मोर्चा ने कहा ये कानून अन्य देशों में प्रताड़ित हुए अल्पसंख्यक लोगों के लिए है. इस कानून से किसी की नागरिकता नहीं छीनी जाएगी. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने हस्ताक्षर अभियान भी चलाया.

गदरपुर

क्षेत्र में सीएए के समर्थन में कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे के नेतृत्व में एक विशाल जनसभा कर रैली निकाली गई. कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे के नेतृत्व में गदरपुर के हरी मंदिर में विशाल जनसेवा का आयोजन करके नगर में एक विशाल रैली निकालते हुए नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन किया और देश में इस कानून को लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का धन्यवाद किया. इस मौके पर भाजपा के कई दिग्गज मौजूद रहें तो वहीं हजारों की संख्या में लोगों का जन सैलाब देखने को मिला.

हरिद्वार/चंपावत/रुद्रपुर/गदरपुरः देशभर में सीएए और एनआरसी को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. जिसके कारण अब बीजेपी घर-घर जाकर लोगों को इसके बारे में जागरुक कर रही है. साथ ही इसके पक्ष में बीजेपी हस्ताक्षर अभियान भी चला रही है. उत्तराखंड के चंपावत, हरिद्वार, रुद्रपुर और गदरपुर में बीजेपी के बड़े नेताओं ने सीएए और एनआरसी को लेकर जागरुकता अभियान चलाया. इसके साथ ही बीजेपी नेताओं ने जमकर विपक्ष पर निशाना साधा.

CAA के समर्थन में बीजेपी नेताओं की रैलियां

हरिद्वार

शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने हरिद्वार में सीएए के समर्थन में विशाल रैली निकाली. हरिद्वार के ऋषिकुल मैदान से शुरू हुई रैली में जनता ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. मदन कौशिक ने रैली के माध्यम से लोगों को सीएए के बारे में जागरुक किया. उन्होंने कहा ये कानून पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के अल्पसंख्यकों जैसे हिंदू, बौद्ध, पारसी, सिख, जैन और ईसाइयों के हितों की रक्षा करता है. कैबिनेट मंत्री ने बताया कि इस कानून से देश में रहने वाले मुस्लिम समुदाय के लोगों को डरने की जरूरत नहीं है. इस दौरान विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने राजनीतिक फायदे के लिए भ्रांतियां पैदा कर रही है.

पढ़ें-कन्नौज बस हादसा: मृतक के परिवार को 2 लाख और घायलों को 50 हजार का एलान

रुद्रपुर

उधम सिंह नगर जिला मुख्यालय में भी विधायक राजुमार ठुकराल के नेतृत्व में आभार जनसभा का आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ता आम्बेडकर पार्क पहुंचे. इस दौरान नैनीताल-उधम सिंह नगर सांसद अजय भट्ट भी यहां मौजूद रहे. अजय भट्ट ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के अल्पसंख्याकों को नागरिकता देना भारत सरकार की अच्छी पहल है. उन्होंने कहा इन देशों में अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न किया जा रहा है, उन्हें यातनाएं दी जा रही हैं. जिसके कारण भारत में उन्हें शरण दी जा रही है. भारत सरकार 31 दिसम्बर 2014 से पहले पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से हुए अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने जा रही है. उन्होंने कहा कुछ राजनीतिक दल इसका विरोध करते हुए देश की जनता को गुमराह कर रहे हैं.

पढ़ें-पुलिस की नौकरी का तनाव ब्रश और रंगों से दूर करती हैं सुनीता, यूं तराशती हैं अपना टैलेंट

चंपावत

चंपावत में रविवार को जिला मुख्यालय में बीजेपी युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने सीएए और एनआरसी के बारे में लोगों को जानकारी दी. बीजेपी युवा मोर्चा ने कहा ये कानून अन्य देशों में प्रताड़ित हुए अल्पसंख्यक लोगों के लिए है. इस कानून से किसी की नागरिकता नहीं छीनी जाएगी. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने हस्ताक्षर अभियान भी चलाया.

गदरपुर

क्षेत्र में सीएए के समर्थन में कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे के नेतृत्व में एक विशाल जनसभा कर रैली निकाली गई. कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे के नेतृत्व में गदरपुर के हरी मंदिर में विशाल जनसेवा का आयोजन करके नगर में एक विशाल रैली निकालते हुए नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन किया और देश में इस कानून को लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का धन्यवाद किया. इस मौके पर भाजपा के कई दिग्गज मौजूद रहें तो वहीं हजारों की संख्या में लोगों का जन सैलाब देखने को मिला.

Intro:चम्पावत। जहां पूरे देश में एनआरसी और सीएए कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं वहीं बीजेपी अब घर-घर जाकर लोगों को कानून के विषय में जानकारी दे रही है तथा एनआरसी और सीआईए के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान चलाए जा रहे हैं। Body:रविवार को जिला मुख्यालय में बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मोटर स्टेशन में सीएए कानून व एनआरसी के विषय में लोगों को जानकारी दी बीजेपी युवा मोर्चा द्वारा लोगों को बताया गया कि यह कानून अन्य देशों में प्रताड़ित हुए अल्पसंख्यक लोगों के लिए है। इस कानून से किसी की नागरिकता नहीं छीनी जाएगी।
इस दौरान उन्होंने कानून के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान भी चलाया ।
Conclusion:इस दौरान युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष प्रकाश बिनवाल जिला मंत्री शैलेंद्र बोहरा नगर अध्यक्ष कमल मेहरा ने सीएए एनआरसी पर बोलते हुए लोगों को कानून की जानकारी दी। इस दौरान हरीश जोशी, मोहन भट्ट, विजय कुमार, ललित देउपा, पूरन बिष्ट, दीपा जोशी, तनुजा थवाल,हेमा पुष्पा, आदि मौजूद रहे।
बाइट1प्रकाश बिनवाल
बाइट2शैलेन्द्र बोहरा
Last Updated : Jan 12, 2020, 6:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.