रुद्रपुर: बंगाली समाज द्वारा एक दिवसीय अष्टम प्रहर व्यापी हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया. हरिनाम संकीर्तन में कई राज्यों से पहुंचे श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग किया. हरिनाम संकीर्तन की खास बात ये है कि ये कीर्तन बिना रुके पहली सुबह से अगली सुबह तक लगातार चलता रहता है. शुक्रवार को भंडारे के साथ हरिनाम संकीर्तन का समापन हुआ.
दिनेशपुर के वार्ड पांच में स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर परिसर में गुरुवार सुबह छह बजे से अष्टम प्रहर व्यापी हरिनाम संकीर्तन का शुभारंभ हुआ. शुक्रवार सुबह तड़के तक हरिनाम संकीर्तन चला. क्षेत्र में यह इस सीजन का अंतिम धार्मिक अनुष्ठान रूपी संर्कीतन है. इससे पूर्व बुधवार देर शाम को नगर की महिलाएं एकत्र हुईं. यहां से महिलाओं और नगर वासियों के साथ नन्हीं मुन्नी बच्चियों ने कलश यात्रा निकली.
ये भी पढ़ें: प्रदोष व्रत : शुक्रवार शाम 3.45 बजे से है सिद्ध योग, भोलेनाथ की पूजा से पूरी होगी मनोकामना
यात्रा के आगे वाहनों पर झांकियां सजाई गई थी. उसके पीछे महिलाएं कलश लेकर नृत्य करते हुए चल रही थीं. यात्रा समूचे नगर का भ्रमण करती हुई हरि मंदिर स्थित कामना सागर पहुंची. कामना सागर से महिलाओं ने कलश में जल भरकर कीर्तन स्थल पर लाकर स्थापित किया. हरिनाम संकीर्तन में राधा कृष्ण सम्प्रदाय राजस्थान, आदि विष्णु प्रिया सम्प्रदाय पं बंगाल वर्धमान, श्रीराम सम्प्रदाय दिल्ली तथा राधा रमन सम्प्रदाय पिपलिया के टीम कृष्ण भक्ति में सराबोर दिखाई दी. आयोजन समिति अध्यक्ष सरोज मंडल ने बताया कि संकीर्तन के साथ साथ अटूट भंडारा का भी आयोजन किया जा रहा है.