ETV Bharat / city

गुटबाजी छिपाने के लिए कांग्रेस निकाल रही परिवर्तन यात्रा, 2022 में बहुमत से बनाएंगे सरकार: भट्ट

रुद्रपुर पहुंचे केंद्रीय केंद्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने भाजपा के आशीर्वाद यात्रा के तहत एक जनसभा में शिरकत की. अजय भट्ट ने दावा किया कि 2022 के चुनाव में भाजपा उत्तराखंड में पूर्ण बहुमत से अपनी सरकार बनाने जा रही है.

rudrpur
रुद्रपुर
author img

By

Published : Sep 15, 2021, 5:20 PM IST

रुद्रपुरः केंद्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट उधमसिंह नगर के रुद्रपुर पहुंचे, जहां उन्होंने ट्रांजिट कैंप में आयोजित कार्यक्रम एवं पैरालंपिक खिलाड़ी के सम्मान समारोह में शिरकत की. इस दौरान केंद्रीय मंत्री का भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया. अजय भट्ट ने कहा कि एक बार फिर भाजपा 2022 में विजय होकर सत्ता में लौट रही है.

उधम सिंह नगर और नैनीताल लोकसभा सीट से सांसद और केंद्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट बुधवार को उधमसिंह नगर के रुद्रपुर पहुंचे. रुद्रपुर में अजय भट्ट ने कई कार्यक्रमों में शिरकत की. अजय भट्ट ने ट्रांजिट कैंप में भाजपा द्वारा आयोजित आशीर्वाद यात्रा के तहत एक जनसभा में शिरकत की. इस दौरान अजय भट्ट ने जनसभा को संबोधित भी किया.

अजय भट्ट ने कहा कि 2022 के चुनाव में भाजपा उत्तराखंड में पूर्ण बहुमत से अपनी सरकार बनाने जा रही है. उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को भी जनता को गिनाने का काम किया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा उत्तराखंड में कई विकास कार्य किए गए हैं और राज्य की सरकार द्वारा लगातार जनहित में नए-नए कार्य किए जा रहे हैं. इन सब मुद्दों को लेकर वह 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में जनता के बीच जाएंगे और भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने की अपील करेंगे.

ये भी पढ़ेंः 'उत्तराखंड में सत्ता के लिए होती है खरीद-फरोख्त, महत्वाकांक्षा के लिए कुछ भी करेंगे हरक'

अजय भट्ट का दावाः अजय भट्ट ने दावा किया कि जनता भी मन बना चुकी है कि आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी की ही सरकार बनानी है. उन्होंने कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा परिवर्तन यात्रा निकाली जा रही है, लेकिन असल में कांग्रेस पार्टी के गुटबाजी को छिपाने के लिए परिवर्तन यात्रा निकाल रही है.

रुद्रपुरः केंद्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट उधमसिंह नगर के रुद्रपुर पहुंचे, जहां उन्होंने ट्रांजिट कैंप में आयोजित कार्यक्रम एवं पैरालंपिक खिलाड़ी के सम्मान समारोह में शिरकत की. इस दौरान केंद्रीय मंत्री का भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया. अजय भट्ट ने कहा कि एक बार फिर भाजपा 2022 में विजय होकर सत्ता में लौट रही है.

उधम सिंह नगर और नैनीताल लोकसभा सीट से सांसद और केंद्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट बुधवार को उधमसिंह नगर के रुद्रपुर पहुंचे. रुद्रपुर में अजय भट्ट ने कई कार्यक्रमों में शिरकत की. अजय भट्ट ने ट्रांजिट कैंप में भाजपा द्वारा आयोजित आशीर्वाद यात्रा के तहत एक जनसभा में शिरकत की. इस दौरान अजय भट्ट ने जनसभा को संबोधित भी किया.

अजय भट्ट ने कहा कि 2022 के चुनाव में भाजपा उत्तराखंड में पूर्ण बहुमत से अपनी सरकार बनाने जा रही है. उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को भी जनता को गिनाने का काम किया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा उत्तराखंड में कई विकास कार्य किए गए हैं और राज्य की सरकार द्वारा लगातार जनहित में नए-नए कार्य किए जा रहे हैं. इन सब मुद्दों को लेकर वह 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में जनता के बीच जाएंगे और भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने की अपील करेंगे.

ये भी पढ़ेंः 'उत्तराखंड में सत्ता के लिए होती है खरीद-फरोख्त, महत्वाकांक्षा के लिए कुछ भी करेंगे हरक'

अजय भट्ट का दावाः अजय भट्ट ने दावा किया कि जनता भी मन बना चुकी है कि आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी की ही सरकार बनानी है. उन्होंने कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा परिवर्तन यात्रा निकाली जा रही है, लेकिन असल में कांग्रेस पार्टी के गुटबाजी को छिपाने के लिए परिवर्तन यात्रा निकाल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.