रुड़की: एक महिला ने पति पर शराब पीकर मारपीट का आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि पति उसे छोटी-छोटी बात पर मारता-पीटता है. वहीं, मामले को लेकर पीड़ित महिला ने पुलिस और आलाधिकारियों से पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. जिसे लेकर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है. पुलिस का कहना है कि मामले कि जांच शुरू कर दी गई है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पढ़ें- लड़की से मिलने गए प्रेमी को परिजनों ने पीटा, दोनों ने मौत को लगाया गले
मामला, गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के करौंदी गांव का है जहां महिला ने पति पर शराब पीकर मारपीट का आरोप लगाते हुए जल्द न्याय की मांग की है. महिला का कहना है कि उसका पति हर रोज उसे और उसके बच्चों को मारता पीटता है. जिसे लेकर उसने मंगलवार को एसपी से मदद की गुहार लगाई. महिला का कहना था कि उसके पति को जेल भेज दिया जाए ताकि वो और उसके बच्चे आराम से अपनी जिंदगी बिता सकें. पीड़िता ने बताया कि वो पुलिस को कई बार तहरीर देकर पति को जेल भेजने की गुहार लगा चुकी है, मगर पुलिस बार-बार एक ही धाराओं में जेल भेज देती है. जिससे उसका पति आसानी से छूटकर बाहर आ जाता है.
वहीं मामले में एसपी देहात नवनीत सिंह का कहना है कि पीड़िता की तहरीर पर पूर्व में ही उसके पति के खिलाफ मारपीट की धाराओं में जेल भेजा चुका है. उनका कहना है कि आरोपी बेल लेकर बाहर है. एसपी ने कहा कि इस बार जो पीड़िता ने तहरीर दी है उसे देखते हुए संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही उन्होंने जल्द ही आरोपी को पकड़कर जेल भेजने की बात भी कही.