रुडकी: शिक्षा नगरी में एक के बाद एक लगातार फायरिंग के वीडियो वायरल हो रहे हैं. इसी कड़ी में एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें दो युवक एक पॉश कॉलोनी में खुलेआम पिस्टल से फायरिंग करते नजर आ रहे हैं. बीते दिन से ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद अब ये मामला पुलिस तक जा पहुंचा है.
बीती देर शाम रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में एक होटल मालिक के बेटे और उसके दोस्त की सोशल मीडिया पर डाली गई एक वीडियो पोस्ट वायरल हो गई. इस वीडियो में ये दोनों युवक कॉलोनी में खुलेआम पिस्टल से फायरिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में आसपास की बिल्डिंगें भी साफ दिखाई दे रही हैं. जिससे जाहिर होता है कि फायरिंग का ये वीडियो किसी कॉलोनी के बीच का है. जहां ये दोनों युवक बिना किसी डर के ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहे हैं.
पढ़ें-उतराखंड में इंसानों में है गुलदार का आतंक, जानिए क्या है कारण
बता दें कि अब तक रुड़की से ही करीब आधा दर्जन से ज्यादा फायरिंग के मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें भाजपा नेताओं और पेट्रोल पंप व्यवसायियों के मामले प्रमुख थे. इसी कड़ी में अब होटल मालिक के बेटे और उसके दोस्त की फायरिंग का वीडियो इस बात की ओर इशारा करता है कि किस तरह रसूकदार लोग कानून को अपने ठेंगे पर रखकर कानून का माखौल उड़ा रहे हैं. हालांकि अब पुलिस इस वायरल वीडयो मामले में एक फिर से जांच की बात कह कर पल्ला छाड़ने की कोशिशों में लगी हुई है.