रुड़की: विश्व प्रसिद्ध दरगाह हजरत मखदूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक के 751वें सालाना उर्स को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. दरगाह प्रशासन और जिला प्रशासन ने उर्स की तैयारियों को लेकर कमर कस ली है. आगामी 29 अक्टूबर को चांद दिखाई देने पर मेंहदी डोरी की प्रथम रस्म के साथ उर्स का आगाज होगा. लगभग आधे महीने चलने वाले इस उर्स में विभिन्न रश्में अदा की जाएंगी. बता दें कि यहां होने वाले उर्स में देश विदेशों से जायरीन पहुंचते हैं. जिसको लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां तेज कर दी हैं.
पांचवें धाम के रूप में जाने जाने वाले विश्व के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल पिरान कलियर की दरगाह में साबिर पाक के उर्स की तैयारियों को लेकर प्रशासन गम्भीर है. व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करने के लिए प्रशासन बैठक से लेकर निरीक्षण में लगा हुआ है. हर साल मनाये जाने वाले उर्स में पाकिस्तान के जायरीनों का जत्था पहुंचता है. जिसे लेकर प्रशासन खास इंतजामात करता है.
पढ़ें-देहरादून: स्वास्थ्य निदेशालय के दावों की निकली हवा, बढ़ते जा रहे डेंगू के मरीज
इसके साथ ही दरगाह और उसके आसपास रंग रोगन, साफ सफाई आदि व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा रही हैं. उर्स का आगाज मेंहदी डोरी की प्रथम रस्म के साथ होता है. इसके बाद छोटी रोशनी, बड़ी रोशनी, कुल शरीफ, गुशल शरीफ आदि रश्मोआत अदा की जाती हैं.
आगामी 29 अक्टूबर को चांद नजर आने के बाद उर्स का आगाज होगा. जिसको लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा है. रुड़की एसडीएम रविन्द्र सिंह ने बताया उर्स को लेकर इंतजामात किये जा रहे हैं. सभी सम्बंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं. उर्स में आने वाले जायरीनों को किसी भी प्रकार की दिक्कतें न हो इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं.
पढ़ें-काशीपुर: दिनदहाड़े हुई युवती की हत्या, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
रविन्द्र सिंह ने बताया उर्स में आने वाले लोगों पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी. इसके अलावा पानी, बिजली आदि व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा चुका है. रविन्द्र सिंह ने बताया अभी पाकिस्तानी जत्थे के आने की कोई भी सूचना उन्हें प्राप्त नहीं हुई है. जैसे ही सूचना मिलती है तो आगे की तैयारियां की जाएंगी.