रुड़की: पिरान कलियर में एक दंपति को रैन बसेरे से लावारिस बच्ची मिली, जिसके बाद दोनों बच्ची को लेकर थाने पहुंचे. जहां उन्होंने बच्ची को पुलिस को सौंप दिया. वहीं कलियर पुलिस बच्ची को उपचार के लिए अस्पताल लेकर गई. जहां बच्ची का मेडिकल कराया गया. वहीं पुलिस ने चाईल्ड हेल्पलाइन पर मामले की सूचना देकर माता-पिता की तलाश शुरू कर दी है.
पढ़ें- चंद्रभागा बस्ती मामला: वैकल्पिक व्यवस्था की हो रही तलाश, DM बोले- कार्य प्रगति पर
मामला मंगलवार की दोपहर का है, मुरादाबाद निवासी एक दंपति जहांगीर अपनी पत्नी नसीमा के साथ दरगाह शरीफ से जियारत के बाद रैन बसेरे पहुंचे. जहां उनको किसी बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी. वहीं जब उन्होंने आसपास देखा तो एक नवजात बच्ची अकेली पड़ी रो रही थी.
बच्ची को देखने के बाद सबसे पहले उन्होंने आसपास आवाज लगाकर पता किया कि उसके परिजन कहीं आसपास होंगे, लेकिन काफी देर तक रुकने के बाद वह बच्ची को अपने साथ लेकर थाने पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने बच्ची को पुलिस को सौंप दिया.