रुड़की: प्रदेश में तेजी से कोरोना के मरीजों में इजाफा हो रहा है. इसके साथ ही रुड़की से दो कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. 21 साल का एक युवक कोरोना से संक्रमित है. वहीं एक युवती में भी कोरोना का संक्रमण पाया गया है.
बता दें कि 18 मई को यह युवक महाराष्ट्र से लौटा था. 20 साल की युवती 14 मई को दिल्ली से वापस आई थी. दोनों के सैंपल लेकर 19 मई को जांच के लिए भेजे गए थे. जांच के बाद दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद हरिद्वार जिले में अब कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 10 पहुंच गया है.
यह भी पढ़ें: भारत-नेपाल सीमा विवाद पर सुषमा स्वराज के पति ने मनीषा कोइराला को दिया जवाब
बता दें कि रुड़की में जिस युवती में कोरोना की पुष्टि हुई है उसे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने होम क्वारंटाइन कर रखा था. संक्रमित पाया गया युवक लंढौरा कस्बे का निवासी है. डॉक्टरों ने उसे भी होम क्वारंटाइन कर रखा था. दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन ने मौके पर उनका इलाज शुरू कर दिया है. दोनों ही स्थानों को सील करने की कार्रवाई की जा रही है. कोरोना के दो मामले सामने आने से स्थानीय लोगों में भी दहशत का माहौल है. अब दोनों परिवारों के लोगों के सैंपल भी जांच के लिए लैब में भेजे जाएंगे.