रुड़की: हरिद्वार जिले के अलग-अलग थाना कोतवाली पुलिस ने दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इसका खुलासा रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली में एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने किया है. आईजी गढ़वाल अभिनव कुमार के आदेश और हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदई के निर्देश पर जनपद में इनामी बदमाशों की धरपकड़ के लिए थाना कोतवाली पुलिस लगातार अभियान चला रही है.
बता दें कि मंगलौर थाना पुलिस ने ढाई हजार के एक फरार इनामी बदमाश को धर दबोचा है. आरोपी शाहबाद निवासी ग्राम लहबोली कई संगीन अपराधों में लिप्त था. वो लंबे समय से फरार चल रहा था, जिस पर ढाई हजार का इनाम घोषित किया गया था. थाना प्रभारी प्रदीप चौहान के नेतृत्व में उक्त इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें: विधानसभा सत्र बुलाने के प्रस्ताव को गहलोत कैबिनेट ने दी मंजूरी, राज्यभर में प्रदर्शन आज
वहीं दूसरी ओर रुड़की की गंगनहर कोतवाली पुलिस ने 1500 रुपये के फरार इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी आमिर उर्फ कल्लू निवासी ग्राम बढेड़ी राजपूतान थाना बहादराबाद गोवंश अधिनियम के आरोप में लगातार फरार चल रहा था. जिसे सूचना पर कोतवाली प्रभारी मनोज मेनवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है.
वहीं एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने दोनों मामलों का खुलासा करते हुए बताया कि आईजी गढ़वाल के निर्देश पर जनपद पुलिस इनामी बदमाशों की धरपकड़ के लिए लगातार अभियान चला रही है. पुलिस फरार बदमाशों को गिरफ्तार कर कार्रवाई में जुट गई है.