रुड़की: आईआईटी एक बार फिर से चर्चाओं में है. इस बार आईआईटी के एक छात्र ने अपनी सहपाठी छात्रा पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. छात्र ने बताया है जो छात्रा उसे ब्लैकमेल कर रही है. जो जम्मू-कश्मीर की रहने वाली है और कुछ समय पहले ही वह आईआईटी रुड़की से ही पास आउट हुई है. छात्र ने इस मामले में सिविल लाइन कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाई है.
सिविल लाइन कोतवाली पहुंचे छात्र ने पुलिस को बताया कि वह आईआईटी से पीएचडी कर रहा है. उसने बताया कि उसके दोस्त ने उसे छात्रा से मिलवाया था. जिसके कुछ समय बाद वह आईआईटी से पढ़ाई पूरी कर अपने घर वापस चली गई. तब से लेकर अब तक वह लगातार फेसबुक, व्हाट्सएप के जरिए उसे परेशान कर रही है.
पढ़ें- मसूरीः अस्पताल स्टाफ अभद्रता मामले में CMS पर गिरी गाज, तीन सदस्यीय जांच टीम ने कार्रवाई शुरू की
वहीं, आरोप है कि छात्रा ने उसे उसकी बात न मानने पर उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी भी दी है. इस मामले में रुड़की सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि ऐसा मामला उनके संज्ञान में आया है. हालांकि, अभी तक इस मामले में उन्हें कोई लिखित तहरीर नहीं मिली है. अगर शिकायत की जाती है जो जल्द ही मामले की जांच शुरू कर दी जाएगी.