रुड़की: शिक्षा नगरी लगातार सामने आ रही आपराधिक घटनाओं और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियोज के कारण सुर्खियों में रहती है. इस बार भी यहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें बीच सड़क पर दो गुट आपस में भिड़ते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि किस तरह से दोनों गुटों के लोग एक दूसरे पर लात-घूसे बरसा रहे हैं.
बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो रुड़की के नेहरू स्टेडियम के पास का है. जहां युवाओं के दो गुट आपस में भिड़ गए. देखते ही देखते ही मामला इतना बढ़ गया कि दोनों गुट एक दूसरे पर लात-घूसे और बेल्ट से वार करने करने लगे. काफी देर तक दोनों गुटों के बीच जमकर झगड़ा हुआ. इस झगड़े में कुछ युवकों को हल्की चोटें भी आई. हंगामे के काफी देर बाद राहगीरों के बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ. इसी बीच वहां मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
पढ़ें-पढ़ेंः उत्तरकाशी: श्राइन बोर्ड के खिलाफ गंगोत्री में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे तीर्थ पुरोहित
वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे झगड़े के वीडियो का संज्ञान पुलिस ने भी लिया है. फिलहाल पुलिस वीडियो के आधार पर कार्रवाई करने के लिए घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने में लगी है.