रुड़की: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अर्धसैनिक बल के साथ रुड़की की सभी कॉलोनियों में पुलिस ने संयुक्त रूप से सत्यापन अभियान चलाया. इस दौरान 20 मकान मालिकों के चालान काट 10 हजार रुपये वसूले गअ. साथ ही 30 मकान मालिकों को नोटिस जारी किया गया. वहीं, पुलिस की इस कार्रवाई से मकान स्वामियों में हड़कंप मच गया.
बता दें की हरिद्वार एसएसपी जन्मेजय खंडूरी के निर्देश पर रुड़की की दोनों कोतवाली में अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया. जिसके बाद पुलिस की अलग-अलग टीमों ने अर्धसैनिक बल के साथ मिलकर घर-घर जाकर सत्यापन अभियान चलाया.
पढ़ें:लोकसभा चुनाव के सियासी रंग, कहीं हुए भावुक तो कहीं थिरकते दिखे प्रत्याशी
सत्यापन अभियान के दौरान जिन मकान मालिकों ने बिना सत्यापन के किरायदारों को रखा था उन सभी मकान मालिकों को चेतावनी नोटिस जारी किए गए. साथ ही कई मकान मालिकों से दस हजार रुपये जुर्माने के रूप में वसूले गए.