रुड़की: चुनावी मौसम में जहां नेता अपनी पार्टियों के प्रत्याशियों को जिताने में लगे हुए है. वहीं, हरिद्वार जिले में बीजेपी के दो विधायक एक-दूसरे को जेल भिजवाने की तैयारी कर रहे हैं. हम बात कर रहे हैं खानपुर विधायक प्रणव सिंह चैंपियन और झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल की. विधायक चैंपियन ने रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली में झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल के खिलाफ तहरीर दी है.
पढ़ें- समर्थकों ने उठाई चैंपियन को डिप्टी सीएम बनाने की मांग, बोले- श्याम जाजू ने किया है वादा
चैंपियन ने विधायक देशराज कर्णवाल पर फर्जी प्रमाण पत्रों और फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनवाकर गलत तरीके से प्रयोग करने का आरोप लगाया है. इस मामले में चैंपियन ने देशराज के खिलाफ सिविल लाइन कोतवाली में तहरीर भी दी है. चैंपियन ने कुछ दिनों पहले दावा भी किया था कि देशराज फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर विधायक बने हैं. उनके पास इससे संबधित दस्तावेज हैं.
बता दें कि 2007 में देशराज कर्णवाल ने पुलिस को दी एक तहरीर में कहा था कि कुछ लोगों ने उनकी जाति और अन्य फर्जी प्रमाण पत्र तैयार करवा कर उसका गलत इस्तेमाल किया है. इस मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया था, लेकिन पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट देशराज ने अपनी नाराजगी भी जताई थी और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल भी खड़े किए थे.
पढ़ें- डीएम ऑफिस के सामने दिनदहाड़े युवक का अपहरण, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस
लेकिन चैंपियन और देशराज के बीच हाल ही में शुरू हुई खींचतान ने इस मुद्दे को एक बार फिर हवा दे दी है. चैंपियन का आरोप है कि देशराज के सभी जाति और अन्य प्रमाण पत्र फर्जी हैं. इसलिए देशराज के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. देशराज कर्णवाल ने भी कुछ दिनों पहले चैंपियन के खिलाफ थाने में तहरीर दी थी.