रुड़की: बीते दिनों पिरान कलियर के दान पात्र से हुई चोरी के बाद प्रशासन सख्त हो गया. सोमवार को रुड़की ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने पिरान कलियर दरगाह प्रबंधक को अव्यवस्थाओं को लेकर जमकर फटकार लगाई .ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट ने प्रबंधन को जल्द से जल्द व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए.
बता दें कि दो दिन पहले ही दरगाह के दानपात्रों से चोरी का मामला सामने आया था. इस मामले में पुलिस ने सोमवार को दो आरोपियों को जेल भेजा. पिरान कलियर दरगाह से लगातर मिल रही अव्यवस्थाओं की शिकायत के चलते सोमवार को ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल अचानक दरगाह पहुंचीं. जहां वे गंदगी का अंबार देखकर भड़क गईं. इस दौरान दरगाह प्रबंधक भी मौके से नदारद मिले. प्रबंधक को जैसे ही ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के निरीक्षण की खबर लगी तो वे आनन-फानन में मौके पर पहुंचे.
पढ़ें-देहरादून: लूटकांड में फरार इनामी आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल
जिसके बाद ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने पिरान कलियर दरगाह प्रबंधक को अव्यवस्थाओं को लेकर जमकर फटकार लगाई. साथ ही उन्होंने सफाई व्यवस्था दुरुस्त न होने पर सफाई सुपरवाइजर को तलब करने का आदेश दिया. इस पूरे मामले में स्थानीय जनप्रतिनिधि सभासद के पति ने रुड़की ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट को अन्य समस्याओं से भी अवगत कराया. जैसे ही ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट वापस लौंटी वैसे ही दरगाह कर्मियों ने जनप्रतिनिधि को धमकाना शुरू कर दिया. सभासद पति ने बताया कि सफाई सुपरवाइजर ने उन्हें दरगाह के मामलों में दखल न देने की धमकी दी है.