ETV Bharat / city

मोबाइल टावर से बैटरी चोरी करने वाले अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार - Inter-State Thief Gang Members Arrested

हरिद्वार पुलिस ने सोमवार को मोबाइल टावर से बैटरी चोरी करने वाले अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार करते हुए उनसे बोलेरो, मोबाइल टावरों से चोरी की गई 22 बैटरियां भी बरामद की हैं.

inter-state-thief-gang-members-arrested-in-roorkee
अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश
author img

By

Published : Feb 24, 2020, 9:24 PM IST

रुड़की: लंबे समय से हरिद्वार जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अलग-अलग कंपनियों के टावरों से बैटरी व तांबे के तार चोरी की जा रही थी. जिसका आज हरिद्वार पुलिस ने खुलासा कर दिया है. एसएसपी हरिद्वार ने मामले में बताया कि अंतरराज्यीय चोर गिरोह इस काम में सक्रिय था. जिसके दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है.

एसएसपी हरिद्वार डी. सैंथिल अबुदई कृष्ण राज एस ने बताया कि लगातार चोरियों के कारण आम जनता के मोबाइल नेटवर्क सेवाएं बाधित चल रही थीं. इस गिरोह को पकड़ने के लिए उनके निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया था. उन्होंने बताया कि सर्विलांस पर मुखबिर से सूचना मिली थी कि अंतरराज्यीय चोर गिरोह विभिन्न राज्यों में टावर लगाने का काम करता है. ये गिरोह हाल में राजस्थान के थाना सेवड़ा में बीएसएनल का टावर लगा रहा है.

अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश

पढ़ें- गदरपुर में मिनी स्टेडियम का शिलान्यास, स्थानीय खिलाड़ियों को मिलेगा प्रतिभा निखारने का मौका

सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली की इस गिरोह के सदस्य दिलशाद और कमल सिंह बोलेरो से चोरी की गई बैटरी को लेकर रुड़की-कलियर से मेरठ आ रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने चेकिंग चलाकर देवबंद तिराहे के पास दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों से बोलेरो, मोबाइल टावरों से चोरी की गई 22 बैटरियां बरामद की गई. गिरफ्तार किये गये दोनों अभियुक्त यूपी के रहने वाले हैं.

रुड़की: लंबे समय से हरिद्वार जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अलग-अलग कंपनियों के टावरों से बैटरी व तांबे के तार चोरी की जा रही थी. जिसका आज हरिद्वार पुलिस ने खुलासा कर दिया है. एसएसपी हरिद्वार ने मामले में बताया कि अंतरराज्यीय चोर गिरोह इस काम में सक्रिय था. जिसके दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है.

एसएसपी हरिद्वार डी. सैंथिल अबुदई कृष्ण राज एस ने बताया कि लगातार चोरियों के कारण आम जनता के मोबाइल नेटवर्क सेवाएं बाधित चल रही थीं. इस गिरोह को पकड़ने के लिए उनके निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया था. उन्होंने बताया कि सर्विलांस पर मुखबिर से सूचना मिली थी कि अंतरराज्यीय चोर गिरोह विभिन्न राज्यों में टावर लगाने का काम करता है. ये गिरोह हाल में राजस्थान के थाना सेवड़ा में बीएसएनल का टावर लगा रहा है.

अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश

पढ़ें- गदरपुर में मिनी स्टेडियम का शिलान्यास, स्थानीय खिलाड़ियों को मिलेगा प्रतिभा निखारने का मौका

सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली की इस गिरोह के सदस्य दिलशाद और कमल सिंह बोलेरो से चोरी की गई बैटरी को लेकर रुड़की-कलियर से मेरठ आ रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने चेकिंग चलाकर देवबंद तिराहे के पास दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों से बोलेरो, मोबाइल टावरों से चोरी की गई 22 बैटरियां बरामद की गई. गिरफ्तार किये गये दोनों अभियुक्त यूपी के रहने वाले हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.