रुड़की: जिले में भू-माफिया का नया कारनामा सामने आया है. इसमें नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी संलिप्त बताए जा रहे हैं. किराएदार की ओर से फर्जीवाड़ा कर मकान को नगर निगम प्रशासन से सांठ-गांठ करके बेच दिया गया. यही नहीं मकान मालिक के हस्ताक्षर भी दस्तावेजों में दिखा दिए गए. मामले का खुलासा उस समय हुआ जब पीड़ित मकान मालिक का बेटा नगर निगम में मकान को अपने नाम कराने पहुंचा. वहां जाने पर पता चला कि रजिस्टर में किराएदार का नाम और हस्ताक्षर अंकित है.
दरअसल रुड़की में भू-माफिया शातिर तरीके से सांठ-गांठ करके खाली प्लाट व मकानों पर कबजा करने का काम कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला जिले में देखने को मिला जहां 30 साल से किराए पर रह रहे किराएदार से भू-माफिया ने सेटिंग करके मकान मालिक के नाम को ही दस्तावेजों से गायब करवा दिया. यही नहीं किराएदार ने अपने नाम से बैनामा भी करवा लिया था.
यह भी पढ़ें: भतीजी का मेडिकल कराने अस्पताल पहुंचे आरिफ पर लगा चोरी का इल्जाम, जमकर हुई धुनाई
इस मामले में जागरुकता दिखाने के बजाए नगर निगम के अधिकारियों ने भू-माफिया के नाम मकान दस्तावेजों में दिखा दिया. मकान मालिक के बेटे को इस बात का पता चलते ही उसने फौरन लिखित शिकायत नगर निगम प्रशासन से लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की से की है. मामला सामने आने पर नगर निगम प्रशासन कार्रवाई में जुटा है.