ETV Bharat / city

भू-माफिया और नगर निगम अधिकारियों की मिलीभगत, धोखाधड़ी से किराएदार के नाम कर दिया मकान

रुड़की जिले में भू-माफियाओं और नगर निगम के अधिकारियों ने मिलकर एक बार फिर फर्जीवाड़ा कर मकान को बेच दिया. इस मामले में नगर निगम प्रशासन कार्रवाई में जुटा है.

रुड़की में भू-माफिया के जरिए किराएदार ने मकानमालिक का मकान किया अपने नाम.
author img

By

Published : Aug 2, 2019, 11:52 PM IST

रुड़की: जिले में भू-माफिया का नया कारनामा सामने आया है. इसमें नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी संलिप्त बताए जा रहे हैं. किराएदार की ओर से फर्जीवाड़ा कर मकान को नगर निगम प्रशासन से सांठ-गांठ करके बेच दिया गया. यही नहीं मकान मालिक के हस्ताक्षर भी दस्तावेजों में दिखा दिए गए. मामले का खुलासा उस समय हुआ जब पीड़ित मकान मालिक का बेटा नगर निगम में मकान को अपने नाम कराने पहुंचा. वहां जाने पर पता चला कि रजिस्टर में किराएदार का नाम और हस्ताक्षर अंकित है.

दरअसल रुड़की में भू-माफिया शातिर तरीके से सांठ-गांठ करके खाली प्लाट व मकानों पर कबजा करने का काम कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला जिले में देखने को मिला जहां 30 साल से किराए पर रह रहे किराएदार से भू-माफिया ने सेटिंग करके मकान मालिक के नाम को ही दस्तावेजों से गायब करवा दिया. यही नहीं किराएदार ने अपने नाम से बैनामा भी करवा लिया था.

रुड़की में भू-माफिया के जरिए किराएदार ने मकानमालिक का मकान किया अपने नाम.

यह भी पढ़ें: भतीजी का मेडिकल कराने अस्पताल पहुंचे आरिफ पर लगा चोरी का इल्जाम, जमकर हुई धुनाई

इस मामले में जागरुकता दिखाने के बजाए नगर निगम के अधिकारियों ने भू-माफिया के नाम मकान दस्तावेजों में दिखा दिया. मकान मालिक के बेटे को इस बात का पता चलते ही उसने फौरन लिखित शिकायत नगर निगम प्रशासन से लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की से की है. मामला सामने आने पर नगर निगम प्रशासन कार्रवाई में जुटा है.

रुड़की: जिले में भू-माफिया का नया कारनामा सामने आया है. इसमें नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी संलिप्त बताए जा रहे हैं. किराएदार की ओर से फर्जीवाड़ा कर मकान को नगर निगम प्रशासन से सांठ-गांठ करके बेच दिया गया. यही नहीं मकान मालिक के हस्ताक्षर भी दस्तावेजों में दिखा दिए गए. मामले का खुलासा उस समय हुआ जब पीड़ित मकान मालिक का बेटा नगर निगम में मकान को अपने नाम कराने पहुंचा. वहां जाने पर पता चला कि रजिस्टर में किराएदार का नाम और हस्ताक्षर अंकित है.

दरअसल रुड़की में भू-माफिया शातिर तरीके से सांठ-गांठ करके खाली प्लाट व मकानों पर कबजा करने का काम कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला जिले में देखने को मिला जहां 30 साल से किराए पर रह रहे किराएदार से भू-माफिया ने सेटिंग करके मकान मालिक के नाम को ही दस्तावेजों से गायब करवा दिया. यही नहीं किराएदार ने अपने नाम से बैनामा भी करवा लिया था.

रुड़की में भू-माफिया के जरिए किराएदार ने मकानमालिक का मकान किया अपने नाम.

यह भी पढ़ें: भतीजी का मेडिकल कराने अस्पताल पहुंचे आरिफ पर लगा चोरी का इल्जाम, जमकर हुई धुनाई

इस मामले में जागरुकता दिखाने के बजाए नगर निगम के अधिकारियों ने भू-माफिया के नाम मकान दस्तावेजों में दिखा दिया. मकान मालिक के बेटे को इस बात का पता चलते ही उसने फौरन लिखित शिकायत नगर निगम प्रशासन से लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की से की है. मामला सामने आने पर नगर निगम प्रशासन कार्रवाई में जुटा है.

Intro:रुड़की में भू माफियाओं का नया कारनामा उजागर हुआ है जिसमें नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी संलिप्त बताए जा रहे हैं किराएदार के द्वारा फर्जी तरीके से मकान को नगर निगम प्रशासन से सांठगांठ कर बेशकीमती मकान को बेच दिया गया यही नहीं मकान के मालिक के हस्ताक्षर दस्तावेजों में दिखा दिए गए मामले का खुलासा उस समय हुआ जब पीड़ित मकान मालिक का बेटा नगर निगम मकान को अपने नाम कराने पहुंचा तो रजिस्टर में अंकित नाम और हस्ताक्षर देख उसके होश उड़ गए।


Body:दरअसल आपको बता दें कि रुड़की में भूमाफिया अलग अलग तरीके से सांठगांठ करके खाली प्लाट मकान को कबजाने का काम कर रहे हैं ऐसे में एक नया मामला सामने आया है जहां 30 साल से किराए पर रह रहे किराएदार से भू माफियाओं ने सेटिंग करके मकान मालिक के नाम को ही दस्तावेजों से ग़ायब करवा दिया यही नहीं अपने नाम किराएदार से बैनामा भी करवा लिया सबसे बड़ी बात यह रही कि जहां नगर निगम को इस मामले में जागरूकता दिखानी थी उल्टा ही नगर निगम के अधिकारियों ने भू माफियाओं के नाम मकान दस्तावेजों में दिखा दिया पीड़ित मकान मालिक का बेटा जब नगर निगम अपना नाम अंकित कराने पहुंचा तो उसे नगर निगम के अधिकारियों के द्वारा अवगत कराया गया कि यह मकान तो अन्य व्यक्तियों के नाम हालिया में दर्ज हुआ है यह बात सुनकर पीड़ित मकान मालिक के बेटे के पैरों तले जमीन खिसक गई और उसने इसकी लिखित शिकायत नगर निगम प्रशासन से लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की से की है मामला सामने निकल कर आने पर नगर निगम प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।

बाइट - पंकज सिंघल ( मकान स्वामी)

कानूनी विशेषज्ञों की माने तो किराए पर रहने वाले व्यक्ति को ऐसा कोई अधिकार नहीं है कि यह किसी को बैनामा किसी दूसरे की प्रॉपर्टी को कर सकता है यही नहीं नगर निगम के कर्मचारियों या अधिकारी किसी का नाम तभी कागजों में दर्ज करते हैं जब वह व्यक्ति अपनी पहचान पत्र आईडी प्रूफ जमा करता है अगर ऐसा होता है कि किराएदार किसी मकान में रहकर उस मकान का बैनामा किसी अन्य व्यक्ति को करता है तो वह कानूनी प्रक्रिया में फर्जी करार दिया जाएगा।

बाइट - नवीन कुमार जैन ( वरिष्ठ अधिवक्ता)


Conclusion:गौर हो कि रुड़की में बेशकीमती मकान का मामला किराएदार के द्वारा भू माफियाओं के नाम कर दिए जाने के बाद प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है ना जाने ऐसे कितने मामले होंगे जब भूमाफिया और नगर निगम की सांठगांठ के चलते नगर निगम के दस्तावेजों में इस तरह के नाम मोटी रकम लेकर दर्ज किए गए हैं अब मामला सामने निकल कर आया है तो प्रशासन भी इसमें बड़ी कार्यवाही अमल में ला सकता है तो ऐसे में नगर निगम अधिकारियों और कर्मचारियों पर गाज गिरना तय मानी जा रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.