रुड़की: हिन्दू रक्षा सेना ने रुड़की के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की और तहसीलदार पर गंभीर आरोप लगाते लगाया और उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. जिसके चलते हिन्दू रक्षा सेना ने बीते रोज तहसील में धरना प्रदर्शन किया. हिन्दू रक्षा सेना ने आरोप है कि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और तहसीलदार भूमाफियाओं से मिले हुए हैं, जिसकी वजह से भूमाफिया लोगों की जमीन पर कब्जा करने का काम कर रहे हैं.
हिन्दू रक्षा सेना का आरोप है की हरिद्वार रोड पर रुड़की तहसील क्षेत्र में शोभा नाम की महिला की जमीन है, जिस पर उत्तरप्रदेश पुलिस के एक रिटायर्ड अधिकारी ने कब्जा कर रखा है. वहीं, पीड़ित महिला ने जब इसकी शिकायत रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से की तो ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने तहसीलदार को जमीन की पैमाइश करने के आदेश दिए.
तहसीलदार ने अपनी जांच में में अवैध कब्ज़ा होने की पुष्टि की, जिस पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने तहसीलदार को पुलिस बल के साथ पीड़ित की भूमि से अवैध कब्जा हटाने के लिखित आदेश दिए लेकिन तहसीलदार ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के आदेश पर कोई कार्रवाई नहीं की. तब से पीड़िता अपनी जमीन से अवैध कब्जा हटवाने के लिए तहसील के चक्कर काट रही है. उधर, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने अपने आदेश को निरस्त कर दिया है. जिसको लेकर हिन्दू रक्षा सेना ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और तहसीलदार के खिलाफ धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है.
हिन्दू रक्षा सेना के प्रदेश अध्यक्ष प्रेमचंद सैनी का कहना है कि अगर अगर पीड़ित पक्ष को जल्द ही न्याय नहीं मिला तो वो लोग सड़कों पर उतरेंगे और उग्र आंदोलन करंगे. वहीं, इस पर रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नितिका खंडेलवाल का कहना है कि ये एक परिवार का व्यक्तिगत मामला है. इस पर शिकायत के आधार कार्रवाई की जा रही है.