रुड़की: सिविल लाइंस कोतवाली में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने एक साल पहले रामनगर क्षेत्र की रहने वाली एक महिला से विवाह किया था, मगर ये महिला शादी के कुछ दिनों बाद ही अपने घर वापस चली गई. जब युवक अपनी पत्नी को लेने पहुंचा तो उसने साथ चलने के इनकार कर दिया. इतना ही नहीं महिला और उसके परिजनों ने युवक के साथ जमकर मारपीट भी की. इस दौरान युवक को पता चला कि जिस महिला से उसने शादी की है वो पहले से शादीशुदा है.
घटना के बाद युवक ने कोतवाली में पहुंचकर मामला दर्ज करवाया है. युवक और उसके घरवालों ने महिला और उसके परिजनों पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है. पीड़ित पक्ष के लोगों ने आरोप लगाया है कि महिला के परिजनों ने उन्हें पहले से शादी की बात न बताकर धोखाधड़ी की है. इसके अलावा उन्होंने महिला पर घर के सारे सोने-चांदी के गहने और कई हजार रुपए नकदी चुराने का भी आरोप लगाया है.
पढ़ें-अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने आयोजित की बैठक, सरकारी योजनाओं के बारे में किया जागरुक
युवक के परिजनों ने बताया है कि प्रिया नाम की इस महिला की पहले शादी हो चुकी है, जो कोर्ट मैरिज थी. उन्होंने कहा कि लड़की वाले मामले में कंप्रोमाइज करने की बात कह रहे हैं जोकि अब उन्हें मंजूर नहीं है. उन्होंने कहा उनके साथ धोखाधड़ी की गई है.
पढ़ें-ऋषिकेश: दर्जनों माध्यमिक विद्यालय के भवन आज भी जर्जर, बड़े हादसे के इंतजार में शिक्षा विभाग
पीड़ित पक्ष के लोगों ने मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है. कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि ये मामला उनके संज्ञान में आया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.