रुड़की: गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पाडली गुर्जर गांव में एक रजाई गद्दे की फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटें आसमान छूने लगी. ऐसे में फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों ने वहां से भागकर बमुश्किल अपनी जान बचाई. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची, जिसके बाद दमकल कर्मियों ने इस भीषण आग पर काबू पाया.
वहीं, रजाई गद्दों की फैक्ट्री में लगी आग इतनी भयानक थी कि दूर-दूर तक साफ आग की लपटें दिखाई दे रही थी. रजाई गद्दे की फैक्ट्री में लगी इस आग के कारण लाखों का सामान जलकर राख हो गया. फिलहाल, अभीतक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. गनीमत ये रही कि आग विकराल होने से पहले ही फैक्ट्री में मौजूद सभी लोग बाहर निकल आये.
पढ़ें-बाथरूम में गुलदार के साथ कैद हुआ कुत्ता, फिर कुछ ऐसा हुआ कि आप भी चौंक जाएंगे
फायर ब्रिगेड अधिकारी अतर सिंह राणा ने कहा कि जैसे ही उन्हें घटना की सूचना मिली वे आनन-फानन में मौके पर पहुंचे. कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. घटना में किसी के भी हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.