ETV Bharat / city

जहरीली शराब कांड के बाद जागा आबकारी विभाग, जगह-जगह की छापेमारी - देहरादून जहरीली शराब कांड

देहरादून में जहरीली शराब पीने की वजह से 6 लोगों की मौत हो गई थी. जिसके बाद आबकारी विभाग जगह-जगह छापेमारी कर शराब के सैंपल लेने की कार्रवाई कर रहा है.

आबकारी विभाग की छापामार कार्रवाई.
author img

By

Published : Sep 21, 2019, 4:42 PM IST

Updated : Sep 21, 2019, 6:30 PM IST

रुड़की/हरिद्वार/कोटद्वार: राजधानी में जहरीली शराब पीने की वजह से बीते रोज 6 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि कुछ लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. देहरादून में शराब कांड के बाद आबकारी विभाग की नींद खुल गई है और जगह-जगह छापेमारी कर रही है. इसी क्रम में आबकारी विभाग ने देहरादून और रुड़की में भी इंग्लिश व देसी शराब के ठेकों पर शराब की जांच शुरू कर दी है.

आबकारी विभाग की छापामार कार्रवाई.

बता दें कि रुड़की में भी आबकारी विभाग की टीम ने कई शराब के ठेकों पर जाकर शराब के सैम्पल जांच के लिए भेजे हैं. वहीं आबकारी विभाग की इस कार्रवाई से मिलावटखोरों में हड़कंप मचा गया है.

पढ़ें: ऑनलाइन शॉपिंग वाले हो जाएं सावधान, बाइक खरीदने के नाम पर दो लोगों से ठगी

वहीं, कोटद्वार में भी आबकारी विभाग ने गाड़ी घाट स्थित कुमार मोहल्ले में छापेमारी कर एक घर से 50 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई. आबकारी निरीक्षक ने कहा कि कच्ची शराब की सूचना मिलते ही सुरजीत नाम के व्यक्ति के घर में छापा मारा गया. जहां फर्श के नीचे बने गड्ढों से 50 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई. उक्त व्यक्ति के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है.

हरिद्वार के दीनारपुर गांव में अवैध तरीके से शराब बनाने की सूचना के बाद आबकारी विभाग ने दिनारपुर गांव में टीम बनाकर छापेमारी की कार्रवाई की. इस दौरान आबकारी विभाग ने जंगल से 600 लीटर लहन और अवैध तरीके से शराब बनाने के उपकरण बरामद किए. आबकारी विभाग ने लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया. आबकारी अधिकारी लक्ष्मण सिंह बिष्ट ने कहा कि शराब तस्कर मौके से फरार होने में कामयाब रहे.

रुड़की/हरिद्वार/कोटद्वार: राजधानी में जहरीली शराब पीने की वजह से बीते रोज 6 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि कुछ लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. देहरादून में शराब कांड के बाद आबकारी विभाग की नींद खुल गई है और जगह-जगह छापेमारी कर रही है. इसी क्रम में आबकारी विभाग ने देहरादून और रुड़की में भी इंग्लिश व देसी शराब के ठेकों पर शराब की जांच शुरू कर दी है.

आबकारी विभाग की छापामार कार्रवाई.

बता दें कि रुड़की में भी आबकारी विभाग की टीम ने कई शराब के ठेकों पर जाकर शराब के सैम्पल जांच के लिए भेजे हैं. वहीं आबकारी विभाग की इस कार्रवाई से मिलावटखोरों में हड़कंप मचा गया है.

पढ़ें: ऑनलाइन शॉपिंग वाले हो जाएं सावधान, बाइक खरीदने के नाम पर दो लोगों से ठगी

वहीं, कोटद्वार में भी आबकारी विभाग ने गाड़ी घाट स्थित कुमार मोहल्ले में छापेमारी कर एक घर से 50 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई. आबकारी निरीक्षक ने कहा कि कच्ची शराब की सूचना मिलते ही सुरजीत नाम के व्यक्ति के घर में छापा मारा गया. जहां फर्श के नीचे बने गड्ढों से 50 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई. उक्त व्यक्ति के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है.

हरिद्वार के दीनारपुर गांव में अवैध तरीके से शराब बनाने की सूचना के बाद आबकारी विभाग ने दिनारपुर गांव में टीम बनाकर छापेमारी की कार्रवाई की. इस दौरान आबकारी विभाग ने जंगल से 600 लीटर लहन और अवैध तरीके से शराब बनाने के उपकरण बरामद किए. आबकारी विभाग ने लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया. आबकारी अधिकारी लक्ष्मण सिंह बिष्ट ने कहा कि शराब तस्कर मौके से फरार होने में कामयाब रहे.

Intro:रुड़की

रुड़की: जहरीली शराब कांड के बाद अब राजधानी देहरादून में जहरीली शराब का आतंक सामने आया है, जहरीली शराब का सेवन करने से राजधानी के 6 लोग मौत की नींद से गए और कुछ लोग अस्पतालों में उपचार के लिए भर्ती है। वहीं देहरादून में शराब कांड के बाद आबकारी विभाग एक बार फिर अपनी नींद से जागा है, इंग्लिश शराब और देशी शराब के ठेकों पर आबकारी विभाग ने शराब की जांच शुरू कर दी है, रुड़की में भी आबकारी विभाग की टीम ने कई शराब ठेकों पर जाकर शराब के सैम्पल भरे और जांच के लिए भेज दिए, वहीं आबकारी विभाग की कार्यवाही जारी है और मिलावटखोरों में विभाग की सतर्कता के चलते हड़कम्प मचा हुआ है।

Body:आपके बता दे कि लगभग सालभर पूर्व उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड बॉर्डर पर बसे गाँव में जहरीली शराब पीने से दर्जनों लोग मौत की आग़ोश में समा गए थे, शराब कांड के बाद राजनीति में भूचाल आगया था, मुख्यमंत्री से लेकर कैबिनेट मंत्रियों तक ने शराब कांड पर ठोस नीति बनाए जाने और शराब माफियाओं के ख़िलाफ़ कठोर कार्यवाही के बयान जारी किए थे, लेकिन समय के साथ फिर पुराने ढर्रे पर तमाम व्यवस्थाएं चालू हो गयी। धीरे धीरे शराब माफिया सक्रिय हो गए और मिलावटखोर फिर दोबारा से मौत का खेल खेलने लगें। जिसका जीता जागता सुबूत देहरादून में हुए जहरीली शराब कांड में 6 लोगो की मौत है। हालांकि राजधानी में हए शराब कांड को लेकर एक बार फिर आबकारी विभाग नींद से जागा है लेकिन सवाल ये है की आखिर विभाग समय रहते मिलावटखोरों पर कार्यवाही क्यों नही करता, समय समय पर बाजारों में बिकने वाली शराब को क्यों नही चैक किया जाता, क्या विभाग की शय पर शराब माफ़िया मौत का खेत खेलते है ये तमाम सवाल खड़े होते है।Conclusion:
Last Updated : Sep 21, 2019, 6:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.