रुड़की: ग्रीन पार्क कॉलोनी में एक पति ने पत्नी को फोन पर तीन तलाक दे दिया. जिसकी शिकायत पत्नी ने गंगनहर कोतवाली में की है. वहीं पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पति पर तीन तलाक का मुकदमा दर्ज किया है और तलाश में जुट गई है.
बता दें कि मामला आज सामने आया जब परवीन ने गंगनहर कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तीन तलाक की तहरीर दी. परवीन ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 16 दिसंबर 2017 को सुहैल नाम के व्यक्ति से हुई थी. शादी के कुछ समय बाद उसे पता चला कि सुहैल ने दूसरी शादी कर ली है. परवीन ने सुहैल की दूसरी शादी का विरोध किया. जिसपर दोनों के बीच मन मुटाव बढ़ गया. सुहैल ने कुछ दिनों पहले अपनी पहली पत्नी परवीन को फोन करके तीन तलाक दे दिया.
वहीं कोतवाली प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि परवीन की तहरीर पर सुहैल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. उन्होंने बताया कि हरिद्वार जिले में पहले भी तीन तलाक के कई मामले सामने आए हैं. जिसमें पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है. साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपी सुहैल की तलाश में जुट गई है.