रुड़की: यूपी के सोनभद्र में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को हिरासत में लिए जाने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर में जमकर प्रदर्शन किया. इस मौके पर गुस्साए कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री और यूपी के मुख्यमंत्री का पुतला फूंका. प्रदर्शकारियों ने केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार के रवैये को तानाशाही बताया है.
बता दें कि कांग्रेस महानगर अध्यक्ष कलीम खान के नेतृत्व में रुड़की में दुर्गा चौक पर कार्यकर्ताओं ने बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस मौके पर महानगर अध्यक्ष कलीम खान ने कहा कि बीजेपी सरकार में अपराध अपने चरम सीमा पर है. उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में कई लोगों की सामूहिक हत्या कर दी जाती है. लेकिन यूपी सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए इसका ठीकरा पूर्व की सरकार पर फोड़ रही है.
पढ़े: सभासदों ने मसूरी पालिका अध्यक्ष के खिलाफ खोला मोर्चा, लगाए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप
उन्होंने का कि जब कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी पीड़ित परिवारों से मुलाकात करने जा रही थी. तब उन्हें केंद्र सरकार के इशारे पर गिरफ्तार कर लिया जाता है. ऐसे में कांग्रेस जनमानस की लड़ाई के लिए किसी भी आंदोलन से पीछे नहीं हटेगी.
वहीं, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश कौशिक ने कहा कि बीजेपी की केंद्र और राज्य सरकार तानाशाही पर उतारू है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस महासचिव की गिरफ्तारी इसी तानाशाही का एकउदाहरण है. उन्होंने कहा सरकार केवल अपनी नाकामियां छिपाना चाहती है. लेकिन कांग्रेस हमेशा गरीब और कमजोर लोगों के साथ खड़ी रहेगी.