ETV Bharat / city

हवाई फायरिंग करना कांग्रेस नेता को पड़ा महंगा, पुलिस ने पहुंचाया सलाखों के पीछे - Congress leader arrested

पुलिस ने आरोपी कांग्रेसी नेता को गिरफ्तार कर लिया है. महिला की तहरीर के आधार पर रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है.

congress-leader-arrested-in-case-of-air-firing-in-roorkee
हवाई फायरिंग करने वाला कांग्रेसी नेता गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 19, 2020, 9:07 PM IST

रुड़की: सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में एक कांग्रेसी नेता को हवाई फायरिंग करना महंगा पड़ गया. पुलिस ने आरोपी नेता को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. साथ ही उसकी लाइसेंसी पिस्टल को जब्त कर लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट डीएम हरिद्वार को भेज दी है.

बता दें कि बुधवार देर रात रुड़की सिविल लाइन कोतवाली की ग्रीन पार्क कॉलोनी निवासी कांग्रेसी नेता कामरुज्जमा ने एक महिला के घर के बाहर गाली गलौज करते हुए हवाई फायरिंग की थी. मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी कांग्रेसी नेता को गिरफ्तार कर लिया है. महिला की तहरीर के आधार पर रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

पढ़ें- काशीपुर पुलिस ने 7 तमंचों के साथ पकड़े अवैध असलहों के दो सौदागर

रुड़की कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि आरोपी के लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट तैयार कर डीएम हरिद्वार को भेजी गई है. वहीं बीते वर्ष 2007 में भी आरोपी ने एक घर के बाहर हवाई फायरिंग की थी. उस दौरान भी आरोपी को गिरफ्तार किया गया था. उन्होंने बताया कि आरोपी का पुराना आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है.

रुड़की: सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में एक कांग्रेसी नेता को हवाई फायरिंग करना महंगा पड़ गया. पुलिस ने आरोपी नेता को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. साथ ही उसकी लाइसेंसी पिस्टल को जब्त कर लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट डीएम हरिद्वार को भेज दी है.

बता दें कि बुधवार देर रात रुड़की सिविल लाइन कोतवाली की ग्रीन पार्क कॉलोनी निवासी कांग्रेसी नेता कामरुज्जमा ने एक महिला के घर के बाहर गाली गलौज करते हुए हवाई फायरिंग की थी. मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी कांग्रेसी नेता को गिरफ्तार कर लिया है. महिला की तहरीर के आधार पर रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

पढ़ें- काशीपुर पुलिस ने 7 तमंचों के साथ पकड़े अवैध असलहों के दो सौदागर

रुड़की कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि आरोपी के लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट तैयार कर डीएम हरिद्वार को भेजी गई है. वहीं बीते वर्ष 2007 में भी आरोपी ने एक घर के बाहर हवाई फायरिंग की थी. उस दौरान भी आरोपी को गिरफ्तार किया गया था. उन्होंने बताया कि आरोपी का पुराना आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.