रुड़की: छात्रवृत्ति घोटाले के घेरे में आए निजी शिक्षण संस्थानों के खिलाफ एसआईटी की कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में एसआईटी ने रुड़की गंगनहर कोतवाली व पिरान कलियर थाने में तीन शिक्षण संस्थानों के खिलाफ मुकदमे दर्ज करवाए हैं.
सोमवार को एसआईटी ने रुड़की गंगनहर कोतवाली में बाबूराम डिग्री कॉलेज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. इस कॉलेज पर 14 लाख के फर्जीवाड़े का आरोप है. वहीं इसके अलावा पिरान कलियर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दयानंद प्राइवेट आईटीआई और रुड़की कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग(बजुहेड़ी) के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है. इनमें रुड़की कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग पर 4 करोड़ 24 लाख 99 हजार 868 रुपए और महार्षि दयानंद कॉलेज पर 53 लाख 8 हजार 514 रुपए के फर्जीवाड़े का आरोप है.
बता दें छात्रवृत्ति घोटालों को लेकर एसआईटी कई बड़े शिक्षण संस्थानों के स्वामियों से पूछताछ कर उन्हें जेल भेज चुकी है. छात्रवृत्ति घोटाले को लेकर एसआईटी की लगातार कार्रवाई से शिक्षण संस्थानों में हड़कंप मचा हुआ है. शिक्षण संस्थानों पर आरोप है कि इन्होंने छात्रों का फर्जी दाखिला दिखाकर करोड़ों रुपये की छात्रवृत्ति हड़पी है.
जानकारी देते हुए एसपी देहात स्वपन किशोर सिंह ने बताया कि छात्रवृत्ति घोटाले में एसआईटी के निर्देश पर तीन शिक्षण संस्थानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. जिनकी जांच की जा रही है. जांच के बाद ही मामले में आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.