रुड़की: देश में नाम की राजनीति कोई नई बात नहीं है. कभी शहरों के नाम पर तो कभी चौक-चौराहों के नाम पर आये दिन इसका उदाहरण देखने को मिलता है.हाल में ही इसका ताजा उदाहरण रुड़की तहसील परिसर में देखने को मिला. जहां 23 लाख रुपए की लागत से एचआरडीए विभाग ने अटल कैंटीन का निर्माण किया. कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कैंटीन का उद्घाटन करते हुए इस कैंटीन का लाभ गरीब परिवारों को मिलेगा.
कहते हैं न कि नाम में क्या रखा है, लेकिन इन दिनों देश की राजनीति नाम की धुरी के चारों ओर ही घूम रही है. देखा-देखी में प्रदेश में भी नामों की सियासत शुरू हो गई है. जहां कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नाम पर इंदिरा भोजनालय का शुभारंभ किया तो वहीं अब प्रदेश सरकार ने अटल जी के नाम पर अन्नपूर्णा कैंटीन का शुभारंभ किया है.
बता दें कि HRDA विभाग ने रुड़की तहसील परिसर में 23 लाख की लागत से अटल अन्नपूर्णा के कैंटीन का निर्माण किया है जिसमें रुड़की व आसपास की स्वयं सहायता समूह की महिलाएं काम कर रही हैं. कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने आज अटल अन्नपूर्णा कैंटीन का उद्घाटन किया. इस दौरान मदन कौशिक ने कहा कि रुड़की तहसील परिसर में बनी इस कैंटीन से लोगों को सस्ते दामों पर साफ और स्वच्छ भोजन मिलेगा साथ ही इससे महिलाओं को रोजगार भी मुहैया करवाया जाएगा.