रुड़की: शिक्षा नगरी में गोवंश तस्करी के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. सोमवार को रुड़की के तेलीवाला गांव में पुलिस ने छापेमारी कर गोवशं बरामद किये. पुलिस ने मौके से आमिर नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ गौ अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
गौवंश संरक्षण स्क्वायड टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के तेलीवाला गांव में एक गोवंश के साथ मांस की तस्करी की जा रही है. जिसके बाद एसआई दीपक लिंगवाल के नेतृत्व में टीम ने तेलीगांव में छापेमारी की. गोवंश संरक्षण स्क्वायड टीम ने मौके से 20 किलो गोवंश का मांस, 35 किलो चर्बी और एक जिंदा गोवंश को बरामद किया. साथ ही आरोपी के पास से कई उपकरण भी बरामद किए गए हैं.
पढ़ें-चीनी मिल के बाहर किसानों का हंगामा, पुलिस पर मारपीट का आरोप
एसआई दीपक लिंगवाल ने बताया कि आरोपी का नाम आमिर है. आरोपी के खिलाफ गौ अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. एसआई दीपक लिंगवाल ने बताया कि मौके से बरामद गोवंश को जल्द ही गौशाला भिजवाया जाएगा.