रुड़की: देश में लगातार सामने रहे कोरोना के मामलों के साथ ही इसकी दहशत लगातार बढ़ती जा रही है. आए दिन कोरोना के पॉजिटिव और संदिग्ध मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला रुड़की से सामने आया है. जहां कोरोना के सात संदिग्ध मरीज मिले हैं. इन्हें खांसी, बुखार और नजले की शिकायत थी. एहतियात के तौर पर उन्हें आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती कर दिया है.
शहर में लगातार स्वास्थ्य विभाग की टीमें इन मरीजों की देखभाल में लगी हुई है. जानकारी के अनुसार, रुड़की में विदेश और अन्य राज्यों से लौटे 6 मरीज एहतियात के तौर पर निगरानी में रखे गये हैं. इन सभी को रुड़की के सिविल अस्पताल के आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती कराया गया है.
पढ़ें- कोरोना से मार्केट 'लॉक', रोजमर्रा के चीजों के लिए मारामारी
वहीं, मंगलौर में रहने वाले एक संदिग्ध मरीज को हरिद्वार भेजा गया है. स्वास्थ्य विभाग लगातार कोरोना को लेकर जागरुक करने के साथ-साथ बाहर से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग भी कर रहा है. जिससे कोरोना के कहर से बचा जा सके.