ऋषिकेश: पर्यटन विभाग ऋषिकेश के गढ़वाल मंडल विकास निगम के गंगा रिजॉर्ट में अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का आयोजन करने जा रहा है. 1 से 7 मार्च तक चलने वाले इस अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का शुभारंभ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे. फेस्टिवल के अंतिम दिन रामदेव खास मेहमान के तौर पर शामिल हो सकते हैं.
गंगा तट पर एक से सात मार्च तक होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव के आयोजन को लेकर पर्यटन विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है. योग महोत्सव के लिए विदेशों से आने वाले योग साधकों का पंजीकरण किया जा रहा है. अभी तक बड़ी संख्या में विदेशी योग साधकों का पंजीकरण हो चुका है.
पढ़ें- अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सीएचसी का किया औचक निरीक्षण, आइसोलेशन वार्ड बनाने के दिए निर्देश
इस बार सात दिनों तक चलने वाले इस अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव में कई अलग तरह की विशेषताएं देखने को मिलेंगी. इस बार यहां पर योगाभ्यास के साथ-साथ पंचकर्मा का भी आयोजन किया जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव की तैयारियों को लेकर अधिकारियों ने योग स्थल का निरीक्षण भी शुरू कर दिया है.
पढ़ें- राष्ट्रीय विज्ञान दिवस: 18वीं शताब्दी में कैसे मापी गई थी पृथ्वी की गोलाई, देखें वीडियो
पर्यटन विभाग के सचिव दिलीप जावलकर ने बताया कि पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित किए जा रहे अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव में बड़ी संख्या में विदेशी साधक पंजीकरण करवा रहे हैं. इसके अलावा स्थानीय लोग भी इसमें काफी रुचि ले रहे हैं. उन्होंने बताया इस बार योग महोत्सव का शुभारंभ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे.
वहीं, इंटरनेशनल योगा फेस्टिवल में पतंजलि योगपीठ की ओर से आचार्य बालकृष्ण नेतृत्व करेंगे. स्वामी रामदेव के विदेश दौरे में होने के चलते संभवत वह फेस्टिवल के अंतिम दिन 7 मार्च तक कार्यक्रम स्थल पर आ सकते हैं.