ऋषिकेश: बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने बीते शाम परमार्थ निकेतन के गंगा तट पर गंगा आरती की. जहां परमार्थ निकेतन के घाट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक का प्रदर्शन भी किया गया. देश-विदेश से आए लोगों ने मोदी की बायोपिक का आनंद लिया. फिल्म की कहानी में नरेंद्र मोदी की चाय बेचने से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक का सफर दिखाया गया.
बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने कहा कि नरेंद्र मोदी एक रियल हीरो हैं. इस फिल्म को लोग अपने पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं. उन्होंने कहा कि इस फिल्म में कई ऐसी बातें हैं जो लोगों को प्रेरणा देती हैं. फिल्म में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरगामी सोच को भी दिखाया गया है. वहीं, प्रधानमंत्री के बायोपिक में विवेक ओबरॉय, बोमन ईरानी, मनोज जोशी, राजेंद्र गुप्ता, जरीना वहाब, बरखा सेनगुप्ता ने अभिनय किया है.
पढ़ें: बाल भिक्षावृत्ति रोकने का संदेश देने निकले दो युवा, केदार धाम में लोगों को किया जागरूक
इस दौरान लोकसभा चुनाव में बीजेपी की जीत को लेकर विवेक ने कहा कि देश की जनता ने दूसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी को चुना है. बीते 5 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्य काबिले तारीफ हैं. पीएम मोदी के 5 साल के कार्यकाल को देखते हुए जनता ने मोदी को ही प्रधानमंत्री बनाने का मन बना लिया था.